QUOTES ON #वाणी

#वाणी quotes

Trending | Latest
21 JUN 2020 AT 21:26

आइए, सहिष्णुता (सहनशीलता), संयम एवं वाणी की मर्यादा का महत्व समझते हैं......

-


14 OCT 2019 AT 23:36

वाचा करे हताहत
छोड़े शर लिए वैश्वानर

-


26 OCT 2018 AT 16:09

प्रेम वाणी के द्वारा नहीं व्यक्त किया जा सकता,
यह तो हृदय का गंभीरतम् भाव हैं।

-


24 MAY 2018 AT 22:11

हाँ, नफ़रत है मुझे हर उस शख्स से,
जो मुझसे मोहब्बत जताता है..!!
ये बहुत ज़ालिम दुनिया है साहिब,
यहाँ प्यार नफा नुक़सान देखकर किया जाता है..!!

-


24 APR 2022 AT 9:16

अपनी वाणी को "वीणा"
बनाकर रखें "बाण" नहीं.
क्योंकि वीणा बजेगी,तो
जीवन में संगीत होगा.
और बाण चलेंगे,तो महाभारत.
फैसला आपका है,
आपको जीवन में क्या चाहिए🙏😊

-


21 MAR 2024 AT 21:53

क़लम को इंतज़ार है हमारे दिल की बातें बयां करने का।
एक दौर था जब हमको शौक़ था ख़ुद को फ़ना करने का।

वो भी क्या ख़ूबसूरत वक़्त था दिल को दरिया करने का।
इश्क़ भी एक तरीक़ा हैं मेरे दोस्त ख़ुद को जवां करने का।

सोचकर दिल ख़ुश हो जाता हैं उन बातों को जब उन दिनों।
हमारे ऊपर मानो एक शुरूर चढ़ा था उनसे निका करने का।

जब उनके सिवा उनके बिना हमने एक लम्हा सोचा न था।
एक ही तलब थी इस दिल की उनको हमनवां करने का।

उस वक़्त इस इश्क़ के मारे दिल में और कोई ख़्याल न था।
इश्क़ उनसे हर वक़्त हर पल हर लम्हा हर दफ़ा करने का।

अच्छा लगता था उनकी गली में शाम को सुबह करने का।
इश्क़ की वजह न थी, मज़ा अलग था इश्क़ बेवजह करने का।

क़लम से सोहबत हुई तो अब एक वजह है जीने की "अभि"।
वरना इश्क़ ने कोई मौक़ा नहीं छोड़ा हमको मुर्दा करने का।

-


18 MAY 2021 AT 10:51

मितभाषी शब्दांची तू वाणी,
माझ्या हृदयाची तू कहाणी.
प्रेम सागरात, अमृत..पाणी,
होशील का? राजाची राणी.

-


22 JUL 2017 AT 7:51

जब दो पक्षों द्वारा किसी विचार का मंथन होता है तो अमृत से पहले विष की संभावना अधिक होती है। हमें चाहिये कि उस विष को न वाणी तक आने दें न हृदय तक जाने दें, उसे कंठ में ही रोक लें।

-


24 DEC 2017 AT 13:37

मैं कर्कश हूं पर वाणी हूं
मैं तुच्छ हूं पर प्राणी हूं।

-


28 FEB 2023 AT 15:14

-