QUOTES ON #वर्चस्व

#वर्चस्व quotes

Trending | Latest
1 OCT 2019 AT 1:25

आती - जाती रहती हैं आवाज़ें हर वक़्त,
और वर्चस्व सन्नाटे का ख़त्म नहीं होता।

-


9 SEP 2020 AT 12:03

जलन
जलने वालों की भी अपनी एक कहानी है।
दूसरों के दुख से ज्यादा सुख से परेशानी है।
कदर नहीं करता कोई दूसरे की भावनाओं की।
उन्हें आदत है बस तमाशबीन बनकर देखने की।
करना चाहते हैं खुद का वर्चस्व स्थापित वो।
इसलिए दूसरों की कामयाबी देख जलते हैं वो।

-


15 JUL 2018 AT 12:20

"तेज़ाब"
(संपूर्ण लेख अनुशीर्षक में)

-


13 JAN 2021 AT 14:14

..............!!
कठपुतलियों को तमाशे में लगा कर
उम्मीद मांग रही भीड़ को भरमा कर
अपने वर्चस्व से न्याय को लजा कर
नाटक जारी है...............!!
जागरूकता को दुष्प्रचार से छुपा कर
व्यवस्थाओं की व्यवस्था बिगाड़ कर
जन को दिखावटी भ्रम में उलझा कर
नाटक जारी है..............!!

-


11 DEC 2020 AT 0:04

वर्चस्व

तू किस खेत की मूली है जानता हूँ
तेरी असलियत नहीं तेरी औकात जानता हूँ

तू जितना अपने आप को सिकंदर समझ ले
तेरे झुंड में कितनी है ताक़त जानता हूँ

अब जो आयेगी तो जाने नहीं दूँगा
उसके दिल में है मेरे लिये मोहब्बत जानता हूँ

जिसे जो समझना है समझता रहे
मेरे अंदर है इमानदारी जानता हूँ

जो लिप्स्टिक लगाएगी उसे ही सब देखेंगे
सादगी का कोई नहीं है ख़रीदार जानता हूँ

-



विजय जिसकी हुई,
उसी का वर्चस्व हुआ
या
वर्चस्व जिसका हुआ
उसी की विजय हुई

पर इन दोनों में ही
अनुपस्थित थी ' शक्ति '
वो तो कहीं
पीछे हट जाने में,
छोड़ देने में,
भूल जाने में,
हार जाने में
ही विद्यमान थी।

-


22 JUL 2020 AT 11:07

ये जो हर बात पे तुम ,अपना वर्चस्व दिखाते हो
इसमें हमारी कोई गलती है ,या किसी और का बदला निकालते हो ...

-


20 DEC 2022 AT 15:07

मालकी हक्काची ताबेदार मानसिकता तुझी
मादीवर नराधिकार गाजवण्याची वृत्ती तुझी

स्पर्शाविण प्रीतिची महती कशी उमगावी
अशारीर प्रेमाची कहाणी कशी उमजावी

चार भिंतींआड उंब-याच्या आत बंदीवान
पुरुषी वर्चस्वापुढे तिचा कुठला मानपान

तिची अनिच्छा नकार अस्वीकार तुला
समाजमान्य कायदेशीर मुभाच तुला

घरी असो वा दारी ती सुरक्षित आहे कुठे?
मुस्कटदाबी शोषण तिचे ठरलेले अंत कुठे?
- © श्रीरुप
- Dr. Rupali

-


7 OCT 2019 AT 18:01

सन्नाटे सा पसरा है़ वो मुझमें कही
दायरा उसके वर्चस्व का खत्म होता नही ......

-


26 APR 2018 AT 23:07

पहचान बनाने की खातिर
तुमको साथी लड़ना होगा
कठिन समस्याओं से तुमको
सौ-सौ बार गुजरना होगा
...
शिखर छूने की खातिर साथी
खुद से भी तुमको लड़ना होगा
वर्चस्व तुम्हारा कायम होगा
जब तुम मे थोड़ा संयम होगा

-