In a world full of nightmares, be someone's daydream.
-
जीना है, मरना है, नाम करना है
आवाज़ देने से भी रुकता नहीं,
चाल अपनी ये बदलता नहीं,
इन्सान ठहर जाते हैं किसी की याद में
वक़्त ठहरता नहीं-
रौशनी दिल में बहुत है अन्धेरे सारे मिट जायेंगे
तुम आगे बढ़ो तो सही रास्ते सारे दिख जायेंगे
हमें खरीदने निकले हैं हमारे ही दोस्त पुराने
इन्हें कह दो ये घर पहुँचने से पहले बिक जायेंगे
लोग यहाँ के बुज़दिल हैं इन्हें मारना मत
तुम्हारी दहाड़ सुनते ही डर के छिप जायेंगे
मैं ऐसा तो नहीं लिखता कि दुनिया को याद रहे
हाँ मगर तुम्हें याद रहेगा कुछ ऐसा लिख जायेंगे
मेरी बात मानों अभी भी वक़्त है बेंच दो इन्हें
अगली दीवाली तक नहीं तो ये खत फिक जायेंगे-
कभी-कभी लगता है कि
ये जो सब कुछ यहाँ चल रहा है
ये जो कुछ भी है जैसे कि...
ये भागम-भाग, ये छीना-झपटी
ये काना-फूसी, ये उठा-पटकी
ये सब कुछ छोड़-छाड़ के
कहीं चला जाऊँ!
इस महानगर का जो भी है
सारा कुछ इसी को दे-दा के
सारा कुछ यहीं पटक के
बस कहीं चला जाऊँ!
किसी छोटे से गाँव में
जहाँ मुझे कोई जानता न हो
न ही मेरी पहचान का कोई निकले
ऐसी किसी छोटी और नई सी जगह में
एक छोटा सा कमरा किराये पर लूँ
और वहीं के किसी छोटे से स्कूल में
एक छोटी सी नौकरी कर के
इस छोटी सी ज़िंदगी को
सुकून से जियूँ!-
Fire
दूर से ही देखूँगा और छू जाऊँगा
मैं पास आया तो जला जाऊँगा
मुझसे मिलने पर रिआयत मत करना
मैं तुम्हारी सारी गर्मी पिघला जाऊँगा
मुझको आदत नहीं मोहब्बत की
वो मिल गयी तो पगला जाऊँगा
मैं जो सोचता हूँ बात वही होती है
ज़माने को एक दिन ये दिखला जाऊँगा
मेरे तजुर्बे की नहीं तू अपनी बात कर
खेल जैसा भी हो सिखला जाऊँगा-