✍️रुचिका बंसल   (@रुचिका बंसल)
1.2k Followers · 67 Following

read more
Joined 8 August 2020


read more
Joined 8 August 2020

यकीन, परख से
जन्म लेता हैं..
परख, अनुभवों से
आती हैं...
अनुभव,
परिपक्वता की देन हैं...
परिपक्वता,
उम्र से कम
संघर्षों से अधिक होती हैं..
संघर्ष, सबक और सब्र
लेकर आते हैं..

एक लंबा सफर तय करके यकीन
आखिरकार प्रेम को जन्म देता हैं.......

-



अच्छे व बुरे समय की साझेदारी....

-



कभी लगता हैं
तुम हो मेरा ही अक्स..
तो कभी लगती तुम
कोई अजीज शख़्स..
कभी
भिगो कर मुझे
तुम डूब जाती हो
मुझमें..
तो कभी
रच कर तुम्हें
रंग भर जाते हैं
मुझमें..
तुम्हें पूरा करके भी
कुछ शेष रह जाता हैं
मुझमें..
तुम तो एक साधारण सी
कविता हो
फिर क्यों असाधारण सा प्रेम
छोड़ जाती हो
मुझमें....

-



कभी घटना..
कभी बढ़ना..
कभी पूर्ण..
कभी शून्य..

तुम में हैं,
परिवर्तन का गणित..

-



श्रेष्ठ हर कर्म हैं, ध्यान में..

-



प्रिय उम्मीद,
जब तुम पिछली बार मेरे मन मस्तिष्क में आई थी, तब मै अपनी कल्पनाओं,अपने स्वप्नों को उड़ान देने से लेकर उन्हें सच करने में सक्षम हो पाई थी,इससे पहले भी तुमने हमेशा मुझे गिरने से बचाया हैं,या यूं कहूं कि, होंसला छूटने से ठीक पहले तुम थाम लेती हो मुझे!
आज भी मुझे तुम्हारी जरूरत महसूस हो रही हैं,आशा करती हूं कि तुम जल्द ही मिलने आओगी,इस बार थोड़ा रुक कर जाना...
सादर प्रेम
तुम्हारी सखी
रुचिका बंसल

-



धर्म व्यक्तिगत होता हैं,
किन्तु उसका प्रभाव सामूहिक होता हैं।

-



आंखो में अश्रु,
कंपायमान जिह्वा,
रुंधा हुआ गला,
क्षत्रियता का बोझ,
शोक से ग्रस्त,
धर्म व अधर्म के मध्य
घिरा हुआ अर्जुन,
छोड़कर अपना गांडीव
दे रहा
भांति भांति के तर्क....


(शेष अनुशीर्षक में......)

-



असफलता की कहानी
कितनी भी सच्ची क्यों न हो,
कभी प्रेरणा दायक नहीं बन सकती...

सफलता की कहानी
भले ही सच्ची न हो
हमेशा प्रेरणा दायक होती हैं...

-



सूरज कहता हैं
कि उसने कभी अंधेरा नहीं देखा...

वो कहती हैं
कि उसने कभी सूरज नहीं देखा...

-


Fetching ✍️रुचिका बंसल Quotes