प्रेम के रंग में रंग जाएं जो एक बार
फिर दूजा न रंग चढ़ सकें कोई
दिल से दिल जुड़ जाएं जो एक बार
फिर और किसी से न जुड़े कोई
नस नस में घुलने लगें जो एक बार
फिर रोम रोम में न खिल सकें कोई
रूह में कोई उतर जाएं जो एक बार
फिर अंतस् में समा न सकें कोई
-©®Dr.Rupali
-
मन से मन की लगी लगन
अलौकिक आनंद में मगन
अंतस् से जुड़ा गठबंधन प्रेम
असीम संतोष से भरा जीवन-
आसान नहीं है इजाज़त मांगना
आसान नहीं है अलविदा कहना
ख़ामोश रहना भी नहीं है आसान
आसान नहीं है यूं अनजान रहना-
कुछ दिन खास सौगात लेकर आते हैं
अरमानों का जहाँ आबाद कर जाते हैं
अगर दिल से चाहो कुछ भी, यक़ीनन
ख़्वाब ख़्याल सारे हकीकत हों जाते हैं-
I write because...
writing can touch & connect the souls...
it's a great way of communication...
feelings can be beautifully expressed by writing...
the echoing thoughts gets outlet...
the emotional need is fulfilled...
writing can help someone find answers & solutions...
I can get myself & give insight to others...
inspiring words can motivate others for the better perspective & growth...
-
चुपके से आकर बाहों में भींचना तुम्हारा अच्छा लगता हैं
शरारती बातों में खिलखिलाकर हँसना हमारा अच्छा लगता हैं-
मैं तुम्हारी और तुम मेरे
यह जो भी कुछ हैं ना
एहसास न मुरझाने देना
उसकी परवरिश करते रहना
रोज़मर्रा की ज़िन्दगी में
उतार चढ़ाव तो आएंगे
तुम मुझे और मैं तुम्हें
एक दूजे को हैं संभालना
ख़्याल रहें बरसों बाद खिला
प्रेम का फूल न मुरझाने देना
दूरियां आए तो भी ख़ुशबू से
सांसों को महकाते रहना
बेहद ख़ास हैं ना यूं जुड़ना
हर हाल में साथ निभाना
बेशकीमती है यह मरासिम
अलबत्ता इसे महफूज़ रखना
-©®Dr.Rupali
-
संग तेरे झूलते झूमते नाचते-गाते तन मन मेरे
बाहों के घेरे में प्रेम फुहारों से भीगते तन मन मेरे-
कडू आहेच दाखवूनच द्यायचाय 🤪
नव्हे अगदी सिद्धच करायचाय 😜
ज्याचा जसा त्याचा तसा गुणधर्म 😛
ज्याने त्याने प्रमाणित करायचाय 😝
माझ्या प्रिय कडू कारल्याला समर्पित 😉🙏🏻
-