QUOTES ON #लिखूंगा

#लिखूंगा quotes

Trending | Latest
3 JAN 2020 AT 14:09

तुमको भूल जाऊँ इसी बहाने लिखूंगा
साल नया है लेकिन तज़र्बा पुराने लिखूंगा

-


5 JAN AT 12:37

तेरी हसीं आँखों में छुपा था वो माहताब का उजाला,
वफ़ा की राह पर तेरे कदमों ने समेटा था हर ख़ुशी का प्याला।

तेरी यादों की रिहान, जो महकती थी जैसे बाग़ की हवा,
फ़िज़ा में तेरे इश्क़ का रंग कुछ ऐसा था, जैसे शाम का सिला।

हर नज़ारा तेरा दिल में, एक जज़्बात की तस्वीर बन गया,
शाम की तन्हाई में तू मेरे पास, जैसे कोई ख्वाब चुराया गया।

क़ल्ब की गहराई में बसी तेरी धड़कन, जैसे कोई पुराना गीत,
राहत की सूरत में तेरी बातें, जैसे हर ज़ख्म का मीठा मीत।

तमन्ना थी तेरे इश्क़ में खुद को खो दूँ, बसी हुई थी ये दुआ,
तू पास था तो हर दर्द भी जैसे गुलाबों की खुशबू बन गया।

इश्क़ के सफ़र में, हर दर्द अब नज़ारा सा बन गया,
तेरे होने से ही मेरा अस्तित्व, खुद को पा गया।

अब हर पल में बस एक ख्वाहिश बाकी है,
तू पास हो, तो तन्हाई भी राहत का एहसास देती है।

वफ़ा का हर एहसास तेरे इश्क़ के साये में मिलता है,
सपनों की तरह तेरी यादों का असर, दिल में हर वक़्त चलता है।

-


25 AUG 2019 AT 10:43

मैं अपने बेइन्तहा इश्क बारे में इतना लिखूँगा कि,
लोग तुम्हे जान ने की जिद्द करेंगे...!

-


17 MAR 2020 AT 10:16

अपने अन्दर झांक मैं मिलूंगा
मैं कुछ भी लिखूं तेरा नाम लिखूंगा

-


7 JAN 2019 AT 11:53




जब मेरे शरीर से प्राण निकल जाए
मेरे हाथों में कागज कलम थमां देना
आंसू न लाना आंखों में
बस खुलकर मुस्कुरा देना
मैं लिखूंगा दास्तां,
उस जहां में भी जाकर
बस इतने से वादे को,
मेरे यारों तुम निभा देना ।

लेखक - योगेश हिंदुस्तानी

-


23 MAY 2018 AT 7:57

मैं नही लिखूंगा तेरे बारे में ....
क्यों.... क्योंकि बहुत खुदगर्ज हो जाता हूँ बात जब तेरी आती है .... नहीं लिखूंगा तेरे बारे में..... क्यों.... क्योंकि नहीं चाहता कोई जाने तुझे ओर चाहे मुझ से भी ज्यादा.. नहीं लिखना चाहता हू तेरे बारे में, क्यों.. क्योंकि मेरा प्यार लिख सकूं ऐसी कलम नहीं बनी और नहीं ऐसा कागज और ऐसी, स्याही जो लिख सके मेरे प्यार को.... नहीं लिखना चाहता हू तेरे बारे में.. क्यों... क्योंकि तू बस मेरा ख्वाब है...............
लिख सकता हूं तेरे पागलपन के बारे में.. पर मैं नहीं लिखूंगा तेरे बारे में क्यों..... क्योंकि तेरे पागलपन में जो प्यार है वह मेरा है सिर्फ मेरा.... नहीं लिखना चाहता हूं तेरे बारे में क्यों..क्योंकि नहीं चाहता हूं कोई तुझे ख्यालों में भी प्यार करे मेरे जैसा.. लिख सकता हूं तेरे प्यार में क्या नशा है......... पर नहीं लिखूंगा मैं तेरे बारे में क्यों.......... क्योंकि तेरे प्यार का जो नशा है वह नशा भी सिर्फ मेरा है और मैं नहीं चाहता कि ये नशा भी कोई मुझसे छीन ले................................. इसलिए नहीं लिखता मैं तेरे बारे में क्योंकि बहुत खुदगर्ज हो जाता हूं जब भी लिखने लगता हूं तेरे बारे में,,,,

-


10 NOV 2020 AT 16:00

लिखूंगा जरूर
===========
मोहब्बत लिखूंगा जरूर पर
विश्वास पर लिखूंगा
क्योंकि कोरे काग़ज़ पर
तो हर कोई लिख देता है
मोहब्बत नामा पर क्या
वाकई में कोई साथ देगा
ज़िंदगी भर किसी का वो भी
इस बदलती दुनिया में
वो भी मोहब्बत के लिए
सच्चे मन से मोहब्बत
करेंगा क्या

-


30 JAN 2019 AT 0:32

#मेरेहाइकु

तुम्हें लिखूंगा
मैं दर्द की स्याही से
यूंही हंसना!

-


31 JUL 2019 AT 10:13

याद आएगी हर रोज़,
मगर तुझे आवाज़ ना दूंगा.
लिखूंगा तेरे लिए ही हर ग़ज़ल,
मगर तेरा नाम ना लूंगा.🖕

-



चलो मैं तुमसे दिल की बात कहता हूं...
मालूम है तुम्हें कि मैं अकेला रहता हूं...

Tek बाबू अकेले...😊

-