जिंदगी के उस पड़ाव में आ चुके हैं हम जब घर वालों से पैसा मांगने में शर्म आ रही हैं...
-
ये थोडे शब्द अल्फ़ाज़ मैं भी लिख देता हूँ...
शायर नही हूँ ज़ना... read more
पसंद नापसंद का सवाल ही नहीं जनाब,
मिडिल क्लास वाला लड़का हूं सबमें समझौता कर लेता हूं...-
मेरे जनाजे में ना आए तो ये मत समझना कि उसे गम नहीं,
वो वही तड़प तड़प के रो रही है कि इस दुनिया में अब हम नहीं...— % &-
अपने पुराने लम्हों को याद करके अपनी जिंदगी यूं ना बर्बाद करूंगा,
जवां खून है यारों एक गई तो क्या हुआ किसी नई को अपनी मोहब्बत का फिर इजहार करूंगा...— % &-
जब तुम शरमा के धीरे धीरे हंसती हो...
तो भरी धूप में बारिश का होना लगती हो....
बस थोड़ी सी बातें ही दिल की करती हो...
बाकी बातें तो तुम दिल में छुपा के रखती हो...
चाहे जमाना लाखों रंग पसंद करती हो...
पसंद हैं मुझे वो रंग जिस रंग में तुम निखरती हो..
ये लड़कियां भले लाख जतन करके संवारती हो...
पर मुझे तुम हल्की सी मुस्कुराहट में ही जचती हो...-
मम्मा की दुलारी हैं पापा की लाडली प्यारी हैं
दोस्तों की दोस्ती में इनकी बात ही बड़ी निराली हैं,
सिर पर खूबसूरती की ये ताज संवारी हैं,
किताबें लिखने में इनकी अंदाज निराली हैं
जितनी भी तारीफ कर लो सब कम पड़ जाता है
दिल की बड़ी साफ हमारी जीविता प्यारी हैं...😊😊
#HappyBirthdayjeevitaji💐💐🎂🎂❤️❤️-
गम इस बात की नहीं की वो मुझे छोड़ गई,
खुशी इस बात की हैं वो अपने मां बाप के लिए मुझे छोड़ गई...-
इस कबीर और प्रीति के जमाने में मुझे राहुल और अंजली वाला प्यार चाहिए..😊
-
तेरे प्यार में पागल होकर तेरे पीछे पीछे फिरना अब मुझे गवारा नहीं,
घर की जिम्मेदारी आ गई है मेरे कंधों पर अब ये लड़का आवारा नहीं..-