Deepak Chaturvedi   (Duku ❤️)
848 Followers · 797 Following

Joined 21 April 2021


Joined 21 April 2021
15 SEP AT 20:42

♥️♥️

-


10 SEP AT 22:12

तेरी हँसी से सजी है मेरे दिन की सुबह,
तेरी बातों से महकती है हर शाम।
तेरी आँखों में बसता है मेरा जहाँ,
तेरे बिना सब सूना, वीरान, बेहाल।
तेरा साथ जैसे सावन की बूँदें,
धीरे-धीरे गिरें और मन को भिगो दें।
तेरी मासूम नज़रें, जैसे चाँद की छाँव,
सारा दर्द मिटा दें, साँसों को सहेज दें।
तेरे नाम से धड़कता है मेरा हर लम्हा,
तेरी याद से खिलती हैं सूखी पलकों की राहें।
तू है तो सब आसान है, सब खूबसूरत,
तेरे बिना तो बस वीरानी की चाहें।
आओ साथ चलें इस प्रेम की राहों पर,
जहाँ शब्द भी गुनगुनाएँ तेरे नाम।
तुम ही मेरी दुनिया, तुम ही मेरा गीत,
तुमसे ही है जीवन में हर रंग, हर काम।
मेरी मिसेज़ चतुर्वेदी –
तुमसे ही है मेरा दिल, मेरा प्यार, मेरा संसार।

-


9 SEP AT 20:37

“तेरे इश्क़ की राहों में मैं इस क़दर बिखर जाऊँ,
तेरी हर साँस में शामिल होकर अनजाना सफ़र बन जाऊँ।
तू काशी की तरह पवित्र रहे, मैं मणिकर्णिका की राख बन जाऊँ…”

-


7 SEP AT 20:48

....

-


26 AUG AT 16:42

कहानी: "धूप और छाँव"

-


25 AUG AT 19:34

तेरी मोहब्बत का असर जाने कहाँ तक जाएगा,
ये दिल तेरे इश्क़ में मर जाने कहाँ तक जाएगा।

दिल की तन्हाई में भी तेरी सदा गूंजती रही,
सफ़र ये दर्द का अब थम जाने कहाँ तक जाएगा।

हवा ने पूछ लिया फिर नाम तेरा रात भर,
राज़ ये चुप रहकर भी छुप जाने कहाँ तक जाएगा।

तेरे बिना हर ख़ुशी अधूरी सी लगती है,
ये ग़म मेरी रूह में घर जाने कहाँ तक जाएगा।

"दीपक" तेरा नाम लिया और दिल रो पड़ा,
ये अश्क़ अब आँख से बह जाने कहाँ तक जाएगा।

-


21 AUG AT 20:14

उसने चेहरा नहीं दिखाया,
शायद ज़रूरत भी नहीं थी
क्योंकि उसकी उड़ती लटों में ही
पूरा आसमान झलक रहा था।

-


12 AUG AT 16:12

ਬੇਚੈਨੀ ਦਿਲ ਨੂੰ ਹਰ ਪਲ ਰਹੀ,
ਤਸੱਲੀ ਕਦੇ ਵੀ ਮਾਇਲ ਨ ਰਹੀ।

ਸੰਘਰਸ਼ਾਂ ਦੀ ਰਹੀ ਲੰਮੀ ਕਹਾਣੀ,
ਉਮੀਦਾਂ ਦੀ ਰੋਸ਼ਨੀ ਧੀਮੀ ਰਹੀ।

ਮਨੋਰਥ ਜੋ ਚਾਹੇ, ਮਿਲੇ ਨਾ ਕਦੇ,
ਕਿਸਮਤ ਸਦਾ ਹੀ ਖ਼ਾਮੋਸ਼ ਰਹੀ।

ਸੰਵਾਦ ਕਰਨਾ ਚਾਹਿਆ ਦਿਲ ਨਾਲ,
ਪਰ ਭਾਵਨਾ ਅਧੂਰੀ ਰਹੀ।

ਸਮਝੌਤਾ ਕਰ ਲਿਆ ਹਕੀਕਤ ਨਾਲ,
ਪਰ ਖ਼ੁਸ਼ੀ ਕੁਝ ਦੂਰ ਹੀ ਰਹੀ।

-


7 AUG AT 15:08

......

-


29 JUL AT 17:06

तेरी हर एक ख्वाहिश को सजाया है दिल में,
तेरे नाम से ही सांसों का हर पल आबाद हूँ मैं।
जो तू कह दे साथ चलने को,
तो हर मोड़ पर तेरा हमसफ़र बनके शाद हूँ मैं।

-


Fetching Deepak Chaturvedi Quotes