किसी पर कोई इल्जाम नही है
ये रास्ते तो कोई मुकाम नहीं हैं
बिखर गए ख्वाब मेरे हर तरफ
पर सितमगर तो बदनाम नहीं है
हम तुम्हारे साथ हैं, कहते हैं सब
पर कोई अपना सरेआम नही है
जिंदगियां तबाह कर रहे वो सबकी
जिन्हें नफरत के सिवा काम नही है ।-
🎂Birthday - 🎂15 Oct 🎂
❤️भक्त कान्हा का🪈🪈
💟Single
छूट रहा है सब, अब मौत की घड़ी है
मैं उसके सामने, वो मेरे सामने खड़ी है-
गैरों से क्या शिकवा करें
जब अपनों से ही, रुसवा हो गए
बड़ा नाम कमाया, हमने जमाने में
पर घर की नजरों में, बेवफा हो गए ।-
कड़कती बिजली की,वो रात आई है
देखो आज कितनी भारी, बरसात आई है
खुश बहुत हूं इन लम्हों में, आज मैं
याद कुछ पुरानी, बात आई है ।-
जहां भी हो, खुद को बचा कर रखना
आंखों में थोड़ा सा काजल, लगाकर रखना
हम फिर मिलेंगे, यूंही रास्तों पर कहीं
बस तकदीर पर विश्वास, बनाकर रखना ।-
फरिश्ते अचानक ही जिंदगी में आते हैं
और आचनक ही बड़ी दूर चले जाते हैं ।-
हां बहुत वक्त गुजर गए
वापस आने में,
इस घनी काली रात में,
चांद ने जो साथ छोड़ दिया था ।-
किसी की तरक्की देखकर जलना, मेरा काम नहीं है
और लोग मुझें देखकर जलते हैं, तो मुझें ऐतराज नहीं है ।-
नाराज हूं इस धधकते सूरज से,
ये जब भी आसमां पर आता है
मेरा चांद मेरी नजरों से दूर हो है ।-