लगाकर आंख में काजल , सितम तुमने क्या कर डाला
मैं पहले से ना ऐसा था , जो तुमने कर है अब डाला-
Vivek Bhardwaj
(विवेक भारद्वाज)
831 Followers · 8 Following
हर हर महादेव 🔱
"न कंचित् शाश्वतम्".
"Nothing is permanent"
नियत साफ़ रखो मेहनत तभी सफ़ल हो... read more
"न कंचित् शाश्वतम्".
"Nothing is permanent"
नियत साफ़ रखो मेहनत तभी सफ़ल हो... read more
Joined 26 April 2019
YESTERDAY AT 17:11
7 JUL AT 13:26
अंधेरी रात है , अब रौशनी सा दिन भी आएगा
जो मुझसे दूर था , अब देखते कब साथ आएगा
-
3 JUL AT 8:19
सब कुछ पा लिया मैंने , बाकि बस तुझे पाना
दीवानें हैं तेरे लाखों , मैं सबसे हटके दीवाना-
29 JUN AT 13:11
तुमने कहा था इस डाल पर कली खिलेगी नही
ये बहम है तुम्हारा तुमसे बेहतर मिलेगी नही-
28 JUN AT 21:32
ना गवारा नहीं होगा , किसी का साहारा नहीं होगा
कुछ हो या ना हो , मगर प्यार दुबारा नहीं होगा-
25 JUN AT 16:37
तुमने हुस्न जो ये छुपा रक्खा है
कितनो को अपना बना रक्खा है
एक तिल है जो दिखता है तेरा
उस तिल ने पागल बना रक्खा है-
20 JUN AT 8:44
उससे दूर रहा ही नहीं जाता मुझसे
वो मुझको खुद से ज़्यादा प्यार कर देता है-