Vivek Bhardwaj   (विवेक भारद्वाज)
831 Followers · 8 Following

read more
Joined 26 April 2019


read more
Joined 26 April 2019
YESTERDAY AT 17:11

लगाकर आंख में काजल , सितम तुमने क्या कर डाला
मैं पहले से ना ऐसा था , जो तुमने कर है अब डाला

-


7 JUL AT 13:26

अंधेरी रात है , अब रौशनी सा दिन भी आएगा
जो मुझसे दूर था , अब देखते कब साथ आएगा

-


7 JUL AT 12:44

हम उसके ख्यालों में खोए हुए हैं
वो मुस्कुरा रहें हैं हम रोए हुए हैं

-


6 JUL AT 8:33

तुम्हारा आना ज़िन्दगी में
फ़िर से राहत कर गया

-


3 JUL AT 8:19

सब कुछ पा लिया मैंने , बाकि बस तुझे पाना
दीवानें हैं तेरे लाखों , मैं सबसे हटके दीवाना

-


29 JUN AT 13:11

तुमने कहा था इस डाल पर कली खिलेगी नही
ये बहम है तुम्हारा तुमसे बेहतर मिलेगी नही

-


28 JUN AT 21:32

ना गवारा नहीं होगा , किसी का साहारा नहीं होगा
कुछ हो या ना हो , मगर प्यार दुबारा नहीं होगा

-


25 JUN AT 16:37

तुमने हुस्न जो ये छुपा रक्खा है
कितनो को अपना बना रक्खा है
एक तिल है जो दिखता है तेरा
उस तिल ने पागल बना रक्खा है

-


21 JUN AT 8:04

तूने जिसको भी छुआ राख कर दिया
इंसान हो या इश्क़ क्या फ़र्क पड़ता है

-


20 JUN AT 8:44

उससे दूर रहा ही नहीं जाता मुझसे
वो मुझको खुद से ज़्यादा प्यार कर देता है

-


Fetching Vivek Bhardwaj Quotes