QUOTES ON #लाजवाब

#लाजवाब quotes

Trending | Latest
12 MAY 2021 AT 8:35

मैं क्यों बताऊं क्या बात है
मेरा महबूब तो हर बात में लाजवाब है

-


28 OCT 2019 AT 7:53

हमारे पास.....
जो नहीं है वह ख्वाब है,
पर जो है वह लाजवाब है।

" हिमांशु बंजारे "

-


19 OCT 2019 AT 19:54

हमें खबर है..
तलब तुम्हें भी लगता है हमारी तरह
नशा मोहब्बत का..
तुमने भी उससे लाजवाब किया है..!!

-


14 JAN 2020 AT 10:57

औरों से सवाल करोगे तो
सवाल और ज्यादा बढ़ेंगे !!
कभी फुर्सत में खुद से सवाल करना
यकिं मानो जवाब लाजवाब ही मिलेंगे !!

-


19 MAY 2020 AT 9:24

तुम न एकदम से कमाल हो लाज़वाब हो बवाल हो तुम्हारी क्या तारीफ करूँ ए जान मेरी तुम एकदम से बेमिसाल हो
कल तलक भटकता था गलियों में जैसे हो बंजारा आज साथ हो तुम तो ऊंचाई से गिरने का डर भी नही लगता हैं जैसे नीचे बिछी हुई तुम्हारे परवाह की जाल हो

-


26 OCT 2018 AT 18:40

मैं जवाब हूँ उस सवाल का
वो सवाल जो लाजवाब है!

-


10 MAR 2020 AT 18:35

   #डायरी की शायरी

मासूम निगाहों को मुस्कुराते देखा है
मैंने अपनी मोहब्बत को तुम्हे दिल में छुपाते देखा है,

बादलों में जो छिप जाता है वो चाँद
मैंने रोज़ उसे तुम्हारे दुपट्टे को सजाते देखा है,

कुछ इस तरह तुम्हे खुदको आज़माते देखा है,
मेरी मौजूदगी में तुम्हे पलके झुकाते देखा है,

क्या बयान करें तेरी मासूमियत को शायरी में हम
तेरी ये मासूमियत, ये सादगी लाजवाब हैं...

-


14 MAY 2020 AT 15:01

सफ़ेद कपड़े में तुम,चाँद की नूर लगती हो,
ऊपर से ये खुले बाल,माथे पे बिंदी,
कसम से,ज़न्नत की हूर लगती हो।

-


15 MAR 2018 AT 21:13

वो हमारी गली में बेअख्तियार आते हैं.
बड़ी अदा से आते हैं, बड़े अंदाज दिखाते हैं
बेहिसाब मुस्कुराते हैं मगर लफ़्ज खामोश रह जाते हैं
उनकी इस अदा पर हम भी हर बार लाजवाब हुए जाते हैं..

-


7 APR 2017 AT 1:00

जिससे भी हिसाब किये
हमने लाज़वाब किये

लाये थे ख़ुदा से माँग कर दो दिन की जवानी
दोनों ही दिन, 'एक ही' यार पर बर्बाद किये

- साकेत गर्ग

-