आवाज़ देकर, रोक लेना मुझे तुम
जो एक बार चला, मुड़कर देखता नहीं मैं
- साकेत गर्ग ‘सागा’-
by making him
fall in love with you
and when he is
all into you
abandoning him
and making him
weep for you
- Saket Garg 'SaGa'-
जब भी हो परेशान
नहीं दिखे कोई समाधान
बात किया करो...
अकेला होना ना लगे आसान
गायब होने लगे मुस्कान
बात किया करो...-
केवल दुःख ही क्यों पाया है
करके भला सबके साथ
खुद क्यों केवल धोखा खाया है
कुछ दिनों की खुशी के बाद
वापस क्यों रोना आया है
कर अब मेरा भी हिसाब ऐ ऊपर वाले
मेरे नसीब में ही क्यों यह सब आया है-
उनका बुरा करने वाला, उनको जान से प्यारा है
दुनिया का है यह दस्तूर, जो बुरा है वो अच्छा है
– साकेत गर्ग ‘सागा’-
जन्मदिन मुबारक हो, Moushmi
ज़िन्दगी में कभी ना रहे, कोई कमी
पेशेंट्स के दांत तोड़ती हो, उन्हें रुलाती हो
पर आपकी आंखों में, कभी ना आये नमी
जहां जाती हो, खुशियाँ ही बिखेरती हो
आपके जीवन में भी भर जाये, हर खुशी
गानों को तोड़ो–मरोड़ो, बिगाड़ डालो
आपके होंठो पर हमेशा, बनी रहे हँसी
अपने दिल की बात, यूं ही लिखती रहो
ना अकेलापन रहे, ना उदासी रहे कभी
आज के दिन ‘सागा’ की, है बस यही दुआ
उत्साह–उमंग से भर जाये, आपकी गली
– साकेत गर्ग ‘सागा’-
एक अरसा बीत गया मगर मैं
खुद से खुद की तरह मिला नहीं
तू जब से गया है छोड़ कर मुझे
मैं क्यों अब 'मैं' रहा नहीं
- साकेत गर्ग ‘सागा’-
है तकलीफें इतनी, कि जी कर भी जिया ना जाये
है ज़िम्मेदारियाँ इतनी, कि मर कर भी मरा ना जाये
- साकेत गर्ग ‘सागा’-
When you have been through, a lot in life
You have to think, a lot in life
- Saket Garg 'SaGa'-
"मैं, YourQuote और 7 साल..."
(पूरा लेख नीचे अनुशीर्षक/कैप्शन में पढ़ें)
- साकेत गर्ग 'सागा’
-