वक्त बे-वक्त बस यूँ ही लिख दिया करते हैं हम
तबाह है इश्क़ में, फिर भी इश्क़ लिख दिया करते हैं हम
---------------------------------------------------------------
https://writco.in/A_one_writer
press it to hear my heartbeat--> ... read more
क्यों रूठी हो किसने जुर्रत की तुमसे तकरार की
क्या कोई जागीर थी जो छीन ली किसी ने सरकार की
--------------------------------------------------------------
रहने दो मुझे दर्द ए इश्क़ में यारों
ये सुकून ए जिंदगी आशिकों को रास नहीं आती
-------------------------------------------------------
गिरा कर लिबास अपना क्यों मेरे करीब आ रहे हो
तबाह होने का इरादा है या फिर तबाह करने आ रहे हो
-------------------------------------------------------------
हां तेरी रुखसत के बाद..
तन्हा होकर भी तन्हा नहीं रहता हूँ मैं
तेरी यादों में मदहोश, हर वक्त खुश रहता हूँ मैं
------------------------------------------------------
हमारी सादगी ने बहुत बर्बाद किया हमें
लूटा भी उन्होंने जो अपना कहते थे हमें
----------------------__---------------------
ये आखिरी रात इश्क़ की तुझ पे यूं वारेंगे
तुझे जीतने की जंग में हम तुझी से हारेंगे
-------------------------------------------------
मैं सोचता हूँ कि अब लिखना छोड़ दूंगा मैं
मैं सोचता हूँ कि अब लिखना छोड़ दूंगा मैं
फिर सोचता हूँ कि एक आखिरी बार..
मेरी किसी ग़ज़ल में, तेरी और मेरी मुलाकात लिख दूँ
फिर लिखना छोड़ दूंगा मैं...!-