Arjun Meena   (Arzun)
22.1k Followers · 9.6k Following

read more
Joined 31 December 2019


read more
Joined 31 December 2019
18 MAR AT 16:54

वक्त बे-वक्त बस यूँ ही लिख दिया करते हैं हम
तबाह है इश्क़ में, फिर भी इश्क़ लिख दिया करते हैं हम
--------------------------------------------------------------

-


21 NOV 2024 AT 8:11

क्यों रूठी हो किसने जुर्रत की तुमसे तकरार की
क्या कोई जागीर थी जो छीन ली किसी ने सरकार की
-------------------------------------------------------------

-


15 AUG 2024 AT 12:16





...

-


8 JUL 2024 AT 21:23

Hello yq family.....???????

-


21 JUN 2024 AT 9:25

रहने दो मुझे दर्द ए इश्क़ में यारों
ये सुकून ए जिंदगी आशिकों को रास नहीं आती
------------------------------------------------------

-


12 JUN 2024 AT 19:59

गिरा कर लिबास अपना क्यों मेरे करीब आ रहे हो
तबाह होने का इरादा है या फिर तबाह करने आ रहे हो
------------------------------------------------------------

-


2 JUN 2024 AT 20:09

हां तेरी रुखसत के बाद..
तन्हा होकर भी तन्हा नहीं रहता हूँ मैं
तेरी यादों में मदहोश, हर वक्त खुश रहता हूँ मैं
-----------------------------------------------------

-


28 MAY 2024 AT 21:33

हमारी सादगी ने बहुत बर्बाद किया हमें
लूटा भी उन्होंने जो अपना कहते थे हमें
----------------------__--------------------

-


26 JUN 2023 AT 21:06

ये आखिरी रात इश्क़ की तुझ पे यूं वारेंगे
तुझे जीतने की जंग में हम तुझी से हारेंगे
------------------------------------------------

-


7 JUN 2023 AT 20:59

मैं सोचता हूँ कि अब लिखना छोड़ दूंगा मैं
मैं सोचता हूँ कि अब लिखना छोड़ दूंगा मैं
फिर सोचता हूँ कि एक आखिरी बार..
मेरी किसी ग़ज़ल में, तेरी और मेरी मुलाकात लिख दूँ
फिर लिखना छोड़ दूंगा मैं...!

-


Fetching Arjun Meena Quotes