QUOTES ON #मेहमाननवाजी

#मेहमाननवाजी quotes

Trending | Latest
3 DEC 2021 AT 22:39

You can't be a host when
you disguised being a guest.

आप मेहमान की तरह महसूस करते हैं,
तो आप मेज़बान नहीं हो सकते।

-


14 SEP 2019 AT 1:18

रात बहुत हुई, रुकने का कोई बहाना कर लो,
जगह खाली है,मेरे दिल में आशियाना कर लो,

आज की रात मेरी मेहमाननवाजी देख लीजिए,
फिर मन हो तो इस दिल में ठिकाना कर लो!!

-



कि गरीब के घर मेहमान नवाजी उनकी हैसियत तक ही होती है, और अमीरों के घर मेहमान नवाजी आपकी हैसियत तक होती है।

-


19 JUL 2020 AT 10:01

चाय की प्याली से
रिश्तों की मंजूरियां नहीं होती,
ग़र चाय मिल भी जाए
तो मेहमाननवाजी होती ।

-


2 JUL 2021 AT 20:30

महामारी क्या आईं
तुम तो हमें भूल ही गए
कभी बुलाते ही नहीं
मेहमान नवाजी कभी
कराते ही नहीं
अजी मेहमान नवाजी
में क्या रखा है
आज नहीं तो कल
हो ही जाएगी
जान है तो जहान है
आए दिन अभी
मेहमानों का आना जाना
ठीक नही
महामारी ख़तम होने पर
तुम ही बुला लो
सारे शिकवे शिकायत
दूर कर लो

-


23 MAR 2020 AT 15:44

उनकी मेहमान नवाजी तो देखिए
मेरे प्यार को पानी तक नसीब ना हुआ

- राहुल

-


7 JUL 2021 AT 23:00

प्रीती प्रीत से परिपूर्ण हैं ये हमरे हँसगुल्ले
खाकर बताओ जीजाजी कैसे हैं रसगुल्ले
रूई के फाहे से मुलायम हिम से धवल
मिष्टी माटी की महक से कोमल रसगुल्ले

-


22 JUN 2020 AT 19:36

चाणक्य ने कहा है
घर पर आया मेहमान भगवान। का रूप होता है इसलिए उसकी सेवा में कमी नहीं रखनी चाहिए भले ही वो हमारा दूश्मन भी क्यों न हो।



-


20 JAN 2019 AT 17:00

#मेहमाननवाजी

किसी परिचित ने अपने घर चाय पर यूं आमंत्रित किया ..
हम समय से दिये गये पते पर पहुंचे पर उन्होंने घर ही बदल दिया ..

© Neha Surender Kr.Adhana

-


18 JUL 2020 AT 18:02

मेहमाननवाजी पसंद है हमें,
मग़र कोई बिना इज़ाजत दिल में दस्तक दे,
ये हमें क़ुबूल नहीं।

-