You can't be a host when
you disguised being a guest.
आप मेहमान की तरह महसूस करते हैं,
तो आप मेज़बान नहीं हो सकते।-
रात बहुत हुई, रुकने का कोई बहाना कर लो,
जगह खाली है,मेरे दिल में आशियाना कर लो,
आज की रात मेरी मेहमाननवाजी देख लीजिए,
फिर मन हो तो इस दिल में ठिकाना कर लो!!-
कि गरीब के घर मेहमान नवाजी उनकी हैसियत तक ही होती है, और अमीरों के घर मेहमान नवाजी आपकी हैसियत तक होती है।
-
चाय की प्याली से
रिश्तों की मंजूरियां नहीं होती,
ग़र चाय मिल भी जाए
तो मेहमाननवाजी होती ।-
महामारी क्या आईं
तुम तो हमें भूल ही गए
कभी बुलाते ही नहीं
मेहमान नवाजी कभी
कराते ही नहीं
अजी मेहमान नवाजी
में क्या रखा है
आज नहीं तो कल
हो ही जाएगी
जान है तो जहान है
आए दिन अभी
मेहमानों का आना जाना
ठीक नही
महामारी ख़तम होने पर
तुम ही बुला लो
सारे शिकवे शिकायत
दूर कर लो
-
प्रीती प्रीत से परिपूर्ण हैं ये हमरे हँसगुल्ले
खाकर बताओ जीजाजी कैसे हैं रसगुल्ले
रूई के फाहे से मुलायम हिम से धवल
मिष्टी माटी की महक से कोमल रसगुल्ले-
चाणक्य ने कहा है
घर पर आया मेहमान भगवान। का रूप होता है इसलिए उसकी सेवा में कमी नहीं रखनी चाहिए भले ही वो हमारा दूश्मन भी क्यों न हो।
-
#मेहमाननवाजी
किसी परिचित ने अपने घर चाय पर यूं आमंत्रित किया ..
हम समय से दिये गये पते पर पहुंचे पर उन्होंने घर ही बदल दिया ..
© Neha Surender Kr.Adhana
-
मेहमाननवाजी पसंद है हमें,
मग़र कोई बिना इज़ाजत दिल में दस्तक दे,
ये हमें क़ुबूल नहीं।-