ज़िन्दगी ने समझौता करना सीखा दिया
वरना हमें भी खुश रहना बहुत पसंद था।
-
I love my self ❤❤❤
शिकायत तुझसे भी न करूँ तो
किससे करूँ मेरे रब.....
मुझे हर उस शख़्स ने छला है
जिसपे मैंने आँख बंद करके भरोसा किया है।-
दूर कोई शख़्स ख़ामोश बैठा है
हाल पूछने पर
इशारों में बातें करता है..........-
माफ़ करना
ये सच है कि,
हर पल हर वक़्त एक तुम ही
हमारे ज़ेहन में नहीं चलते
कुछेक हैं जो बेमतलब हमारे
दिलोदिमाग़ का मिज़ाज़ खराब करने पर तुले रहते हैं।-
Don't just spend time,
it would be better to invest time in the right place.-
करती कुछ हूँ हो कुछ और ही जाता है
एक अजीब सी कश्मकश में घिर जाती हूँ
कभी-कभी तो खुद पर भी शक़ होने लगता है
इन सभी परेशानियों की जड़ मैं हूँ या
मुझे परेशानियों में डाल दिया जाता है।-
ओए
तू कैसी है?
बात सुन
इतना गुस्सा ना किया कर
गाल टमाटर जैसे लाल हो जाते हैं तेरे ।
-
ये उमर और तज़ुर्बे की बातें बेकार हैं जनाब
तब, जब आप
अपने बात करने का लहज़ा बिगाड़ लेते हैं ।-
Hum ghanton tak baat nahi karte fir bhi
Jab bhi whatsapp on karti hu
Uska ek message jarur hota hai
Mobile agar silent mode par ho
Aur main nind se jab bhi uthun
Uska ek missed call jarur hota hai
Ruthna manana to humne kabhi sikha hi nahin
Jab bhi baat hoti hai
Ek dusre ke dil ka khayal jarur hota hai.
-
अपनी ख़ामियों पर नज़र करना होगा
बहाना छोड़ इल्म की तरफ रुख़ करना होगा
यकीन मानिए
इक दिन चमकता नसीब हमारे साथ खड़ा होगा।-