अक्षय तृतीया
को भगवान से विनती है
आप और हमारे रिश्तो मे एक दूसरे के
प्रति मान सम्मान और प्यार सदैव
अक्षय रहै
इसी आशा के साथ अक्षय तृतीया की
बहुत बहुत शुभ कामना-
Valentine day
के खास दिन पर
एक खुबसूरत जोड़ी को खुबसूरत सा आशिर्वाद
जो हंसी आज है चहरे पर
जो उमंग है दिल मे
वो हर दिन बढ़ती रहै
जो वादे आज करते हो ,जिदंगी भर
हसंते हसंते निभाते रहना
-
जन्म दिन की बधाई मेरे अजिज टिनू
धन्यवाद भगवान
पिछले साल आप की मेहरबानी से हर खुशिया मिली टिनू को , भरोसा है भगवान नये साल
मे आपका आशिर्वाद और आपका साथ हर पल पिछले साल से ज्यादा मिलता रहेगा
आपसे हाथ जोड़कर विनती है जो खुशिया आप देने वाले है उसको पिछले साल की खुशियो से चार गुणा बड़ा कर देने की मेहरबानी करना, जब जब तकलीफ आये कवच आप बन जाना
-
Vaisai tho Har den baiteo ka
Hotha kayoki baitee ka Vajudh
Har vakth har pal kisi na kise rup Mai hotha hai
Kabhi ma tho Kabi biwi.kabhi didi tho Kabhi dosth
In sab rupo Ko Jainai Kai leyai sabsai Pallai paida hona partha hai
Baitee Kai rup mai . Ma Bap lucky hothai paila rup dakhnai Ka mokka bagwana sirf unko. daitha hai
Aaj Kartha hu Salam daughter day par
Mari Baitee muskan aur baitee Rupee bathiji Sapna ko
Jo Har rup Mai Hamara Nam bada keya hai.aur bagwan aap dono Kai Har Sapnai purai karatha rahai-
जब हम साथ साथ रहते
है तो जान या अनजान मै गलतिया हो
ही जाती है,आज जैन पर्व पर मै हाथ जोड़कर आप सब से घणा मन से खमत खावना करता हुं
आशा ही नही भरोसा है आप मुझे और हमारे परिवार को दिल से माफ करेगे-
जब कोई हम भर अपनों से भी ज्यादा भरोसा करता है
और हम अपनी गलत आदतों को छुपा कर धोखा
उसको नहीं अपने आप को देते हैं
और खुश भी हो जाते हैं अपनी चालाकी पर
यही चालाकी हमारी बरबादी की वजह बनती है
-
कुछ इसानं होते हैं जो एक बार निश्चय कर लेते हैं तो
तब तक नहीं हार मानते जब तक सफल नहीं हो जाते हैं---- उन में ही एक हमारी लाडली सुरभि है
हम तो सोच भी नहीं सकते एक से दो दिन तपस्या करने की ओर आप तो ऐसे एक एक करके आगे बढ़ती जा रही हो देख कर गर्व होता है भगवान् महावीर और भिक्षु स्वामी के आशीर्वाद से आपकी तपस्या एक यादगार तपस्या हो
-
बाबा कहते थे
मेरे पास कुछ नहीं करने वाला हनुमान जी है
पर बाबा हमको मालूम है आप ही तो हनुमानजी के
अवतार थे
-
कभी कभी अपनेपन का दिखावा करने वाला भी
कब अपना भोजन बना लेगा मालूम भी नहीं पडे़गा-