Aamir Qais Anzar  
993 Followers · 167 Following

read more
Joined 19 May 2019


read more
Joined 19 May 2019
25 JUN AT 10:27

You won't be judge for the mistakes or
held accountable for what you didn't
mean but what your heart intented.

Your heart is the first witness Before
anyone else judges you, your conscience
already knows.

That's where justice begin.

-


24 MAR AT 21:52

याददाश्त की क्षमता एक वरदान है,
लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि हमें
कुछ चीजों को भूलना भी सीखना चाहिए।

The power of memory is a boon,
but it is equally important that
we should learn to forget a few.

-


13 MAR AT 23:10

पानी संग मोहब्बत बरसे,
रंग संग बरसे मिठास।
जहाँ बोली भी हो दिल से होली,
फिर कोई ना तरसे भूखे प्यास।





-


23 FEB AT 13:34

इंसान कितना भी क़ाबिल क्यों ना हो,
सूरत कितनी ही खूबसूरत क्यों ना हो,
सीरत कितनी ही नेक क्यों ना हो,
नसीब की मोहताज तो रहती है।

-


2 FEB AT 12:28

वाणी ज्ञान तथा विद्या की देवी माँ सरस्वती
के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के अवसर पर
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

-


19 JAN AT 12:22

मुश्किल वक़्त भी आसान लगता था,
युहीं दोस्तों के साथ रहना चाहिए था।
ज़रा सा में भी ख़ुशी मिला करती थी,
ज़िन्दगी के मजे लेते रहना चाहिए था।
ख्वाबों को पाने की कोशिश अच्छी थी,
हक़ीक़त से भी रूबरू रहना चाहिए था।
तमाम काम, मसरूफ़ियात अपनी जगह,
बेवक़्त उनक़ा साथ भी होना चाहिए था।
दोस्ती थी, है, और हमेशा कायम रहेगी,
बस युहीं थोड़ा जताते रहना चाहिए था।

-


22 DEC 2024 AT 20:53

जब निर्माण कार्य चल रहा हो
तो धूल हवा में उड़ती ही है।
Dust is bound to air while
construction is in progress.

-


24 NOV 2024 AT 21:12

सब मे, सब-कुछ
सब से अच्छा होना;
ख़्वाब सा है।
सब को, सब से
अच्छे की है चाहत;
इत्तेफ़ाक़ सा है।

-


15 NOV 2024 AT 9:17

सिख दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न हो।
अपने गुरु का नाम रोशन ही करते हैं।

-


14 NOV 2024 AT 15:55

Happy Children's Day to all the kids around
And also to the Little CHILD within us. Keep the Child within YOU Alive as there is No harm in
being Child-like Sometime.

HAPPY CHILDREN's DAY..!!

-


Fetching Aamir Qais Anzar Quotes