कतरा कतरा, जबरा, लहरा
सालों से जो मुक़म्मल फहरा
मासूम ठहरा, चुपचाप सहरा
बीवी का नखरा, पसरा, गजरा
मुश्किलें बढ़ी और गया घबरा
मँडरा रहा है, सत्रह का ख़तरा-
You won't be judge for the mistakes or
held accountable for what you didn't
mean but what your heart intented.
Your heart is the first witness Before
anyone else judges you, your conscience
already knows.
That's where justice begin.-
याददाश्त की क्षमता एक वरदान है,
लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि हमें
कुछ चीजों को भूलना भी सीखना चाहिए।
The power of memory is a boon,
but it is equally important that
we should learn to forget a few.-
पानी संग मोहब्बत बरसे,
रंग संग बरसे मिठास।
जहाँ बोली भी हो दिल से होली,
फिर कोई ना तरसे भूखे प्यास।
-
इंसान कितना भी क़ाबिल क्यों ना हो,
सूरत कितनी ही खूबसूरत क्यों ना हो,
सीरत कितनी ही नेक क्यों ना हो,
नसीब की मोहताज तो रहती है।-
वाणी ज्ञान तथा विद्या की देवी माँ सरस्वती
के प्रति श्रद्धा व्यक्त करने के अवसर पर
वसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं।-
मुश्किल वक़्त भी आसान लगता था,
युहीं दोस्तों के साथ रहना चाहिए था।
ज़रा सा में भी ख़ुशी मिला करती थी,
ज़िन्दगी के मजे लेते रहना चाहिए था।
ख्वाबों को पाने की कोशिश अच्छी थी,
हक़ीक़त से भी रूबरू रहना चाहिए था।
तमाम काम, मसरूफ़ियात अपनी जगह,
बेवक़्त उनक़ा साथ भी होना चाहिए था।
दोस्ती थी, है, और हमेशा कायम रहेगी,
बस युहीं थोड़ा जताते रहना चाहिए था।-
जब निर्माण कार्य चल रहा हो
तो धूल हवा में उड़ती ही है।
Dust is bound to air while
construction is in progress.-
सब मे, सब-कुछ
सब से अच्छा होना;
ख़्वाब सा है।
सब को, सब से
अच्छे की है चाहत;
इत्तेफ़ाक़ सा है।-