चलो आज एक और ज़ख्म को दिल में जगह देते है,
तुम दर्द देते रहो हम दुआ देते है...-
मुस्कुराना सीख लो
कुछ पल भीगे से कुछ पल खिलते से
हर पल की यारी जिंदगी के किस्सों से
कुछ फरमाइश अंजानी सी
कुछ रिश्ते बिखरे से
जिंदगी की राह में कई मोड़ अनसुलझे से
गम हो या खुशी जो भी हो हिस्से तेरे
उसी वक्त में ढलना सीख लो
मुस्कुराना सीख लो-
मैं अंजाम की फ़िकर अगर करता तो
तुमसे मोहब्बत कैसे कर बैठता
मेरा हमसफ़र जो तुम न हो
ऐसी कहानी किसी को मैं कभी लिखने ना दूँगा..
तुम मुस्कराओगी हमेशा
जो मैं तुम्हारे हर ख़्वाब सजाता रहूंगा,
वादा करता हूँ कि तुम्हारे और मेरे इश्क़ की नाव
मैं कभी पलटने ना दूँगा..-
कांटे चुभने पर फ़ौजी ने मुस्कुरा दिया,
शायद वो कांटों के जज़्बात समझ गया,
न जाने फूलों को महफूज़ रखने में
उन्होंने कितनी गालियां खाई होगी।-
जो तुम आये थे प्यार की सौगात ले कर,
जाते वक़्त जरा भी ख़याल ना आया उन बातो का??-
एक छोटी सी मुस्कान चेहरे के खुबसुरती काे निखारता हैं |एक हल्कि सी मुस्कराहट से इंसान अपने जीवन की परेशानीयाे काे भूल जाता है |एक मुस्कान ही है जो दिल के दर्द काे अपने अंदर समाँ लेता है 😊😊😊😀😀😀😀
-
दर्द ये दिल का छिपाना पड़ा है....
रोकर भी हर पल मुस्कुराना पड़ा है😅-
दुख की देहरी पर,धैर्य की डोरी से
रिश्ता बांध लो
घूंट अपमान का पीकर
सहज सुलभता से,मुस्कुराना सीख लो
विश्वासघात के विष का हर घूंट
सोच कर अमृत,जहन में अपने उतार
जिंदगी का सबक इसको समझ लो
पग पग पर फैला है
धोखा,ईर्ष्या और लालच का मकड़जाल
खुद को बचा कर इससे
हो सके तो थोड़ा इंसान बन कर ,मुस्कुराना सीख लो-
दरिया-ए-इश्क़ गहरा बड़ा है जानेमन,
और तुम मोहब्बत में मुस्कुराना चाहते हो ।।-
दिल लगाना सीख लो तुम मुस्कुराना सीख लो।
दिल के हर इक मोड़ पर तुम आना जाना सीख लो।।
دل لگانا سیکھ لو تم مسکرانا سیکھ لو،،
دل کے ہراک موڑ پر تم آنا جانا سیکھ لو،،
-