Rohan Singh   (Rajput)
5.8k Followers · 3 Following

नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव 🙏🏼🕉
Joined 9 April 2019


नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव 🙏🏼🕉
Joined 9 April 2019
24 FEB AT 18:18

किसी को खोने से डर लग रहा है,
तेरे होने पर भी
ना होने से डर लग रहा है,
उम्मीद करते है ये बस एक वहम हो मेरा,
अश्कों को आज रोने से डर लग रहा है...
तेरे जुदा होने से डर लग रहा है...

-


8 FEB AT 10:34

डायरियों से गुलाब अब निकलने लगे है,
बाजार मे इश्क़ के किस्से फिर बढ़ने लगे है,
फ़रवरी का महीना क्या आया कैलेंडर मे,
सभी आशिक़ इश्क़-ऐ-इज़हार की तैयारी करने लगे है..

-


8 DEC 2024 AT 19:59

वो शख्स जो मुझे बड़े इंतजार के बाद मिला था,
बड़े जल्दी मे था वो मुझे छोड़कर जाने को...

-


27 AUG 2024 AT 21:50

बस यूँ ही,
मिल जाए कोई सरे राह,
बाँट सकूँ जिससे अपने मन की चाह ...
बस यूँ ही,
मिल जाए कोई महफिल,
लगा सकूँ जहाँ अपना दिल,
छोड़कर फिक्रें सारी,जिक्र सारे,
उलझनें, मुश्किलें,नाराजगियाँ और अनबनें ...
बस यूँ ही,
मिल जाए वो मुकाम,
बैठ जाऊँ जहाँ भूलकर हर काम,
हर याद,हर ख्याल,हर अदा,
शिकवे,शिकायतें और गिला ...
बस यूँ ही ...

-


4 AUG 2024 AT 10:03

वो चेहरा चांद सा,
वो ज़ुल्फ़े आसमान सी..
वो अदब हसीन सा,
वो मुस्कान रंगीन सी..
वो शख्स इश्क़ सा,
वो आंखे सुकून सी..
मैं ठहरे ज़मीन सा,
वो लहरे समुद्र सी..

-


28 JUL 2024 AT 20:49

दिखाई नहीें देता, पर शामिल ज़रूर होता है ।।
हर ख़ुदकुशी करने वाले का
कोई न कोई क़ातिल ज़रूर होता है ....

-


13 JUL 2024 AT 12:09

हादसा-ए-इश्क़ मे उनसे मुलाक़ात हो गई ।।
हम मरीज हो गए,
उनकी आँखें हमारा इलाज हो गई ...

-


20 JUN 2024 AT 12:01

बिखरे अरमानों को समेट लेते है,
कुछ वक़्त यादों के साथ बैठ लेते है,
यहां तो अपने से ही फुर्सत नहीं हमे,
चलो थोड़े देर इन लम्हों मे ठेहर लेते है ...

-


20 JUN 2024 AT 8:25

हर रात जिंदगी रूठी लगती है,
और हर सुबह मौत ...

-


17 JUN 2024 AT 18:09

एक दौर था ख्वाबों मे जीते थे,
एक दौर है हकीकत मे जीना भूल गए है

-


Fetching Rohan Singh Quotes