ॐ गं गणपताये नमो नमः
ॐ शिवप्रियाये नमो नमः
ॐ गंगा सुताये नमो नमः
ॐ गणाधीशाय नमो नमः
🙏🙏गणपति बप्पा मोरया 🙏🙏-
तेरे रंग में रंग कर कान्हा
सौंप दी तुझको मैंने अपनी सांसों की डोर
सुख दुख में तुझे पुकारूँ सुबह सांझ और भोर
तेरे सिवा कोई मेरा ना दूजा
समझे जो अंतर मन का शोर
मेरी नैया पार लगा दे
बरसा कर प्रेम सुधा तू घनघोर
-
राधा की प्रीत और मीरा की भक्ति
कृष्णमय हुई है आज सारी श्रृष्टि
दुःख हर ले सुख भर दे
बजा कर कोई धुन प्यार वाली
हे नाथ नारायण बासुदेव 🙏🙏-
तड़प,बेकरारी,बेबसी और फ़िरकतारी
तुमको ढूंढती हर वक्त हैं ये निगाहें हमारी
कह ना पाए हाले-दिल बीती रात सारी
निगाहों ने करदी बगावत
आज है भारी ....-
तू लाख रूठ मुझसे मैं तुझे मना लूॅंगी
तेरे संग दुनिया की हर रीत निभा लूॅंगी-
लपक कर गले लगा लिया
चूम कर हथेलियाँ उसकी
बाहों में भर लिया
भीग गई आँखें, दिल जज्बातों से भर गया
क्यों न मिली थी अब तक
कह कर दिल हल्का कर लिया
-
किसी में लाख बुराई हो पर एक अच्छाई जरूर होती है और उसकी वही अच्छाई ही कभी कभी लोगों को उसके प्रति नजरिया बदलने को मजबूर कर देती है।
-