दूर होकर भी तू मुझसे दूर नहीं है मां
मेरी ख़ुशी में भी तेरी दुआओं का असर है मां
समेट लेती हूं सारी यादों को
मैं जब भी उदास होती हूं मां-
vijaya sharma
101 Followers · 1 Following
Joined 18 April 2021
3 HOURS AGO
22 HOURS AGO
वक़्त तो हमेशा एक सा रहता है
ज़िंदगी की हार जीत ही
वक़्त की अच्छाई बुराई तय करती है
वैसे बुरा समय हमें और भी समझदारी
से आगे बढ़ना सिखा जाता है-
7 SEP AT 21:35
इक ख़ामोशी सी छाई
बिन तेरे खालीपन की परछाई
गहराते अंधियारों में तेरी यादें चली आई
न जानें मेरी आँखें क्यूं भर आई
इस दिल को जो तेरी कमी खल आई-
7 SEP AT 20:52
मिलकर तुमसे दिल को राहत सी मिलती है
सकून भरी चाहत सी मिलती है
ख्वाबों को खिलने की आज़ादी मिलती है-
6 SEP AT 23:37
दौलत की चमक से लोग हर चीज की
क़ीमत आंका करते हैं
अपनें अहम की आड़ में अपना
ज़मीर बेचा करते हैं-
6 SEP AT 23:22
ये अरमानों के जुगनू क़रीब क्यों नहीं आते
क्यूं मेरे ख़्वाबों का रंग फीका सा लागे
दूर तुमसे होकर
सारा जग पराया सा लागे-