गुजर जाते है वो भी पल,
जिनका गुजरना मुश्किल होता है.....-
दिल कहता है... धीरे से छेड़ कर
चलना मुश्किल है ना… रिश्तों की मेड़ पऱ,
अब छोड़ ना...
हो चले हैं उम्र के वस्त्र पुराने
क्यूँ सिलता इन्हें उधेड़ कर...
पतझड़ आते ही झड़ जाना है
देख... फ़िर भी पत्ते ख़ुश हैं पेड़ पर!!-
इक सुबह आएगी और सब ठीक होगा...
हर रात की लड़ाई का बस यूँ ख़ामोशी से होता है क़त्ल !!...-
वाकई सबसे मुश्किल काम होता है समेटना,
फ़िर वो बाते हो, रिश्ते हो, बिखरा घर हो, या तुम!-
हिम्मत से न हारूंगा मैं !
इक न इक दिन जीतूंगा मैं !
मुश्किल चाहे जो भी आये,
पर पीछे ना भागूंगा मैं !
तूफानों से लड़ जाऊंगा !
पर्वत पे भी चढ़ जाऊंगा !
हौसलों के पंख लिए मैं,
आसमान में उड़ जाऊंगा !-
_दिदार_
जिंदगी चाहे जितनी भी मुश्किल हो
मगर शीद्दत से लड़ना जरुरी है
दिदार -ए -क़यामत के लिये....
-
धीरज रख हौंसला रख
खुदा पे भरोसा रख
मुश्किलों से लड़ कर
आगे बढ़ता चल
हर मुश्किल आसान
हो जाएगी ।।।
ज़िंदगी मे कोई समय
ज्यादा वक्त नही रहता
अच्छा हो या बुरा
आसान हो या मुश्किल
कट ही जाता है
वक़्त से बढ़कर कुछ
भी नही है ।।
बस धैर्य रख हर
मुश्किल हल हो जाती है
-
बिन किये गुनाहों का इल्ज़ाम सिर लेकर
बहुत चला है वो थक जाने के बाद भी...!!-
उनका ग़ैर बने रहना बेहतर हो शायद,
अपना होकर ज़ुदा हों तो मुश्किल होगी !-