Rj wanderer   (Rj Safarnama✍️)
2.9k Followers · 18 Following

read more
Joined 23 October 2018


read more
Joined 23 October 2018
10 SEP AT 1:19

जो चाहा वो मिला नहीं,
इतनी सी बात पे में खफा नहीं...
और आएगा वो दौर भी जब सबकुछ मिल जायेगा,
इतनी सी बात का अब मुझे गुमा नहीं...

-


26 MAY 2024 AT 3:00

है सवाल कई, लेकिन अब जवाब देगा कौन ...
जिंदगी मे मसले है कई, इसका हल अब देगा कौन ।
और भूलने को तो भूल चुका हूँ मैं....
लेकिन ये एहसास अब दिलाएगा कौन!! 😔

-


26 MAY 2024 AT 2:59

है सवाल कई, लेकिन अब जवाब देगा कौन ...
जिंदगी मे मसले है कई, इसका हल अब देगा कौन ।
और भूलने को तो भूल चुका हूँ मैं....
लेकिन ये एहसास अब दिलाएगा कौन!! 😔

-


11 SEP 2023 AT 11:09

जिससे पूछे तेरे बारे में तो यही कहता हैं
जो वो तेरे साथ रहता था अब कहा रहता हैं।

-


3 SEP 2023 AT 22:04

मिलोगे जब हमसे तो खामोश ही पाओगो
आंखे झुकी हुई और चेहरे पर मुस्कान पाओगो
और ढूढ़ लिया है हमने अब जीने का तारिका
तुम जब भी आओगी मुझे अनजान ही पाओगी

-


16 APR 2023 AT 1:21

तेरे जाने से सिर्फ एक किस्सा मेरी कहानी से कम हो गया
लेकिन लग रहा हैं जैसे सारा जमाना मुझसे दूर हो गया
और वो लड़की कहती थी तेरे बिना जिंदगी मेरे लिए कुछ भी नहीं
सुना हैं वो अपनी शादी की तैयारियो में मशहूल हो गया






-


9 APR 2023 AT 13:38

अपने अपने छोटे हिस्सों में तुझे बचा रखा हैं
मैंने तुझे अपने पहले रखा हैं
और मिल जाओ कभी तो यूँ ही मुस्करा देना
मैंने अपना हसना तेरे लिए बचा रखा हैं

-


9 APR 2023 AT 13:36

दो पल की मुलाक़ात के लिए लम्बा सफर करते थे
उनके साथ एक चाय पीने के लिए कई दिन इंतज़ार करते थे
और जब वो हाथ धामकर अलविदा कहती थी यारो
वक्त वही रुक जाए बस हम यही दुआ करते थे

-


2 APR 2023 AT 18:35

ख़्वाबों के समुन्दर को सूखा दिया,
कई बरस की मोहब्बत को भुला दिया..
और सारी दुनिया को खबर थी लेकिन उसे इल्म नहीं हुआ,
एक शख्श को उसकी बेवफाई ने बेजान कर दिया।

-


2 APR 2023 AT 18:33

तेरे फुर्सत के इंतज़ार में रहता हूँ....
तुझसे दूर रहकर भी तेरी याद में रहता हूँ
और तुझसे मिलने का सबब नहीं हैं मुझे
बस तू दो पल प्यार से बात कर ले इस ख्याल में रहता हूँ










-


Fetching Rj wanderer Quotes