QUOTES ON #महापुरुष

#महापुरुष quotes

Trending | Latest
4 MAY 2019 AT 20:10

नमस्कार दोस्तों ,कलियुगी महापुरुष हूँ मैं,सब जानते हैं सच बड़ा ही कड़वा होता है
बस इसी कारणवश इसे बोल नही पाता हूँ, सीधे सपाट निवाला बना,निगल जाता हूँ मैं

सच के दामों पर उछाल आने तक मेरे मुँह में मेंढ़क चला जाता है
और आहिस्ता आहिस्ता मांसाहार का फिर आनंद उठाता हूँ मैं

कायम रखने को धवलता मेरी,धैर्य की गंगा में,मासूमियत से बड़ी,डुबकी लगाता हूँ मैं
बस ये ही परम रहस्य है व्यक्तित्व का मेरे,कि बुद्धिजीवियों की सभा में, श्रेष्ठतम कहलाता हूँ मैं !!



-


28 MAY 2021 AT 22:10

वीर विनायक दामोदर सावरकर

अनुशीर्षक में पढ़ें।

-


18 DEC 2020 AT 7:31

# 19-12-2020 # काव्य कुसुम # आत्मिक सुख #
*********************************
महापुरुषों के अभ्युदय से जग ज्योतिर्मयी रश्मियों से आलोकित होता है ।

महापुरुषों के प्रवचनों से जीवन पथ पाकर जनमानस सुवासित होता है ।

जीवन में आत्मिक सुख व आलोड़न के लिए महापुरुषों की संगत ज़रूरी है -

महापुरुषों के मुखारविंद से नि:सृत पीयूष प्रवचन प्रवाहित होता है ।
*****************************
निसृत - विशेष रूप से उच्चारित। आलोड़न- सोच विचार, मंथन

-


28 MAY 2021 AT 11:56

जिन्हें इतिहास से
मिटाने का प्रयास होता हैं
उनसे जुड़ाव और भी
घनिष्ठ हो जाता हैं

-


3 OCT 2020 AT 22:02

Paid Content

-


9 DEC 2019 AT 13:12

लादता ज्ञानाला कर्मठ बंधने
अज्ञानाचे वेड आता पेलवेना
टांगुनी लक्तरे अश्यांची वेशिवरी
जीवाचा वनवास आता भोगवेना...

-


7 SEP 2020 AT 21:25

स्वच्छ भारत के जनक कौन थे?????

-


4 JAN 2019 AT 12:03

उत्तम गुण है मानवता
धारण इसको जो करे।
उठ जाए वो इतना ऊपर
महापुरुष उसको जग कहे॥

(04-01-2019)

-


12 JAN 2020 AT 10:26

अमेरिका के शिकागो शहर में सनातन धर्म सम्मेलन में हिंदुत्व का परिचय दुनिया को कराने वाले स्वामी विवेकानंद की आज जन्म जयंती है।

स्वामी विवेकानंद जी को कोटि कोटि नमन🙏🙏

-


6 MAR 2019 AT 14:34

धरती का लाल

-