RITU   (Awakened Ritu)
195 Followers · 20 Following

Pen name:- Awakened Ritu
Joined 6 October 2018


Pen name:- Awakened Ritu
Joined 6 October 2018
13 APR 2023 AT 10:54

Speaking in terms of Spirituality, source of will power is soul not the mind.

(13-04-2023)

-


12 APR 2023 AT 23:41

दुष्ट लोग सच्चे लोगों से क्या चाहते है?


तुम हमें अपनी सारी बातें बता देना, हमारे प्रति पूरी तरह से वफादार रहना, हमारी मर्जी के हिसाब से चलना, हमारे रिश्ते को पूरी शिद्दत से निभाना।
पर हमसे कुछ पूछ मत लेना, अरे वफा का क्या करोगे हम तुम्हारी जिंदगी में है- हमारा अहसान मानो, हमारी पूजा करो- तुम्हारे तो हम ही भगवान है। हमारे खिलाफ सच बोला या हमें सच बोलने के लिए बोला, हमें सच्चाई से जीवन जीने को बोला तो तुम्हें बदनाम कर देंगे, तुम्हारा जीना हराम कर देंगे।

"तुम हमारे बहुत खास हो जब तक तुम हमारे स्वार्थ की पूर्ति कर रहे हो, तुमसे घटिया कोई नहीं अगर तुमने अपनी खुशियों और अधिकारों की बात की तो।"

(12-04-2023)

-


11 APR 2023 AT 20:32

The biggest adventure of life is to walk alone in life against all odds and uncertainties.

(11-04-2023)

-


11 APR 2023 AT 19:54

जो तुम मंजिल और तुम्हारे बीच की दूरियों से डर गए
तो मंजिल पाने के लिए शिद्दत से कैसे चल पाओगे,
मंजिल पाने के लिए अपना श्रेष्ठ कैसे दे पाओगे
और ना चाहते हुए भी
अपने सपने को साकार करने का मौका हार जाओगे।
और डर में पड़कर इस तरह तुम खुद के ही दोषी बन जाओगे।

(11-04-2023)

-


11 APR 2023 AT 11:16

सच्चे लोग हमेशा सबके हित का ध्यान रखते हुए ही निर्णय लेते हैं,
वो कभी भी सिर्फ अपनी खुशियों और फायदे के बारे में नहीं सोचते।

(11-04-2023)

-


10 APR 2023 AT 18:28

Yesterday is an experience.
Today is an opportunity.
Learn from experience
so that you can
utilise the opportunity wisely.

(10-04-2023)

-


9 APR 2023 AT 20:45

कोई कहता है सब्र करो सब ठीक होगा
मुश्किल दौर है गुजर जाएगा,
समय आने पर सुख का सुरज फिर जगमगाएगा।
कोई कहता है सब्र करने से कुछ नहीं होगा
जो भी होगा भाग-दौड़ करके होगा
सब्र करने के चक्कर में समय हाथ से निकल जाएगा।।

कब सब्र करना है और सब्र करने का मतलब क्या है
और कैसे सब्र करना भी एक तपस्या है,
कब भाग-दौड़ करनी है और जब तक काम ना बन जाए चैन ना लेना है
यहीं तो बुद्धि और विवेक की परीक्षा है।
दोनों ही बातें सही है पर किस परिस्थिति में सब्र करना है
और किस परिस्थिति में भाग-दौड़ करनी है
ये तय करने के लिए ही सच्चे ज्ञान अथवा सही सोच-समझ की आवश्यकता है।।

(09-04-2023)

-


8 APR 2023 AT 11:09

To know, understand and experience
the perfect state
mind have to first know, understand and experience
the imperfect state.

*perfect state means eternal joy, pure consciousness etc.
*imperfect state means mixture of happiness and sadness
or mixture of ignorance and consciousness etc.
(08-04-2023)

-


8 APR 2023 AT 10:55

To see and analyze this world
only in terms of sadness and happiness
is
narrow-minded and selfish point of view.

(08-04-2023)

-


8 APR 2023 AT 10:43

impose truth on you





guide you so that you can realize truth yourself.

(08-04-2023)

-


Fetching RITU Quotes