Krishna stands for eternal consciousness.
Birth of Krishna means awakening of eternal consciousness with in us.
(17-08-2025)-
A thread of love,
a promise to protect and care,
a wish for one's brother safety and happiness,
a life-long journey to share.
(09-08-2025)-
दोस्ती 'नींबु पानी' की तरह है
जो जीवन की भीषण गर्मी में हमें राहत देती है।
दोस्ती 'मिठाई' की तरह है
जो जीवन के खुशनुमा पलों की मिठास बढ़ाती है।।
(03-08-2025)-
दोस्ती एक सच्चा एहसास है जो हमें एक-दूसरे से जोड़ता है, जिसमें लिंग, आयु, जाति, प्रजाति, रूप-रंग, अमीरी-गरीबी आदि की सीमाएं नहीं है।
(03-08-2025)-
सच्ची दोस्ती वो है
जो साफ़ नीयत पर टिकी हो।
जिसमें एक-दूसरे की भलाई की चाह हो
जिसमें एक-दूसरे के गम में दुःख और
एक-दूसरे के सुख में खुशी हो।।
(03-08-2025)-
कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ती
जब दिल सच्चाई से जुड़े हो।
कोई गलतफहमी टिक नहीं सकती
जब दिल सच्चाई से जुड़े हो।।
(31-07-2025)-
कुछ कहने की जरूरत नहीं है
क्योंकि जो तुम कहने वाले हो वो मुझे पहले से पता है।
कैसे?
क्या तुम्हें पता नहीं है
मेरा दिल तुम्हारे दिल से सच्चाई से जुड़ा है।।
(31-07-2025)-
कुछ कहने की जरूरत नहीं है,
तुम्हारी नेक नीयत ने सब समझा दिया है।
कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है,
तुम्हारी सच्चाई ने सब स्पष्ट कर दिया है।।
(31-07-2025)-