Happy birthday dia🎂🎂
-
on 1st April 💚💜💛💙
❣️A miserable person has past and
future.
❣️A per... read more
जब भी मैं कुछ गूढ़ लिखती हूं
या कह देती हूं ,,,वो खामोश रह
जाता है,...कहता है, मैं बस महसूस
कर पाता हूं ऐसी बातें,
मेरे शब्द खो जाते हैं,अभिव्यक्त नहीं कर पाता .....
तब, मैं चुन लेती हूं मूढ़ हो जाना
उसे सुनने के लिए........
और मन का सारा भार कैसे
उसकी मीठी मखमली बातों से गुजरता
हुआ उत्सव हो जाता है,पता ही नहीं चलता।।।।।
कभी कभी मूढ़ता
भी अच्छी है ना??।।😊
बुद्धूराम संग झल्लीरानी
क्या जोड़ी है
😂😂
❤️✍🏿💚
-
मेरे मन की पगडंडियों पर----
अक्सर देखा है तुम्हें घूमते मैंने..
आवाज भी सुनी है तुम्हारी।। मानो
कानों में शहद घुल रहा हो जैसे।।
हमारी दुनिया में मिश्री की डली हो तुम।।
ऐसे ही भला प्रियू थोड़े ही बुलाती हूं
प्रिया शब्द को सार्थक करती,मचलती,
नाचती , गुनगुनाती , हंसती ,शर्माती,
खिलखिलाती मासूम कली सी हो तुम।।।
हां प्रिया ही तो हो तुम।।।।
हम सबकी प्रिया हो तुम।।
ह्रदयपुर में रह जाओ जिसके वो ख़ुशी
और मुस्कानों का आदी हो जाए।।।
जिंदगी ने सारे रंग जैसे, हैं तुमसे ही चुराए।।
दुआ है मेरी लाड़ो जीवन में तुम्हारे
खुशियों की झंडियां लग जायें।।।
आंचल में सितारे प्रीत बनके बिखर जायें।।।❣️❣️❣️-
तुम और मैं
संग केतली
फूलों वाली,
फिर लाई है
शाम गुलाबो
वाली,,,,,,,
बाद मुद्दत के,
महकती बातें
होंगी,,
इत्र-ऐ-जज्बात
से रुहों के
प्याले भरेंगे ,,,
जिंदगी को,,
एक बारी
फिर से
खुशबुओं के
कारोबारी
मिलेंगे,,💕💕-
❣️अज़मत किरदार की जब भी गिराते हैं हम
फखर-ए-जमां भी उसी वक्त गवां देते हैं❣️-
मन के भीतर गये बिना,जो
निर्णय लिए थे कभी मैंने,,
मेरी आत्मा पर मेरी ही
क्रूरता के पदचिन्ह हैं वो,,,
कितना अच्छा होता न जो
आत्माओं के भी नक्शे होते
और हम झट से स्वीकार व
परिहार कर पाते,,सही ग़लत
के टिकमार्क लगा पाते।
-
❤️❤️
अपने भीतर का
अन्वेषण ही
परमानंद का
घोतक है ,,,,
उदारता व स्नेह
का स्रोत भी।।।
बाहर की ओर
बहना निश्चित ही
अनंत दु:खों का
अंगीकार करने
जैसा है।।।।।।
❤️❤️
-
तारों का चमकता गहना हो
फूलों की महकती वादी हो
रब हंसता हुआ रखें तुमको
तुम तो हंसने की आदी हो 💕
Happeist birthday
sweet heart
❤️❤️-