जिंदगी में फैसले हर बार गलत हुए
पता नही
किस्मत के मारे है या
किसी की बद्दुआ के मारे है-
Love-family & dosto se
Study- b.sc.
Time pass- bike riding, pubg,patner se baate
Fon-ip... read more
कसूर उनका नही हमारा ही है
चाहत हमारी इतनी थी कि
उनको अपने आप पर गुरुर हो गया-
जिंदगी में दोस्ती आगे रखिये
रिश्तो को दोस्ती के पीछे रखिये
अकसर दोस्ती उम्र भर साथ निभा देती है।
रिश्ते तो शादी के बाद भी टूट जाते है।
-
दुसरो की तकलीफों का मज़ाक बना लेतें है।
और
अपनी तकलीफो का स्टेटस बना लेते हैं।
#LifeLessons #आज_की_ज़िंदगी-
कैसो से हम भी दिल💔 लगाए बैठे थे
वो बहुत पत्थर दिल इंसान थे
और हम उन्ही से प्यार की आस😔लगाए बैठे थे-
वफ़ा करने वाला हो तो एक ही काफी है।
रोज-रोज ठिकाने तो गद्दार बदले है।-
अगर दोस्ती खूबसूरती के पैमाने पर है।
तो
यकीनन वो ज्यादा दिन नही चलती है।-
सादगी से भरा तेरा लिबास हो
तू हरपल मेरे दिल के पास हो
मिली तो एक अजनबी की तरह हो
पर चाहत है कि
अपनी जोड़ी बुढ़ापे तक साथ हो
-
मुस्कुराते😍तो दोस्तो के साथ है।
अकेलेपन में तो
आंसुओं😢ने दामन थाम रखा है।-
यूँ अंदर का ज़ख़्म ना दिया करो
चाहे खंजर से लहु बहा दिया करो
अपने पराये में कुछ फर्क किया करो
सभी को अपने मुँह मत लगाया करो
-