भीगे मौसम की खुशबु हवाओं में हो
आपके साथ का एहसास इन फिजाओं में हो
यूं ही सदा रहे आपके होठों पे मुस्कान
इतना असर मेरी दुआओं में हो-
जाने कितने ख्वाब भीगे थे सुर्ख सेहराओं पर
और कई प्यासा ही, मजधार में डूबे रहे-
2122 1212 22
यूँ अचानक यहाँ चले आना
और जम कर यूँ फिर बरस जाना
देखा पहले कभी नहीं हमने
बादलों का मिज़ाज़ मस्ताना।
-
भीगे थे हम बारिशो में तुम्हारे साथ,
जाने "कहाँ रह गए" वैसे रंगीन दिन....-
सावन के महीने में जब सब तरफ बारिश है
हम भी भीगें प्यार में बस यही ख्वाहिश है ।
-
बारिश में आओ साथ में भीगे हम
जीवन की खुशियां पा लें हम
बहुत दिन हुए घर में बैठे हुए
आओ संग बाहर टहले हम
जिंदगी की बयार बदल लें
आओ जीवनपथ पर संग चले हम
मिलकर तुमसे पा ले सारा जहाँ
क्यों एक दूसरे से दूर रहें हम ।
-
जाने कब छलकेगी वो बूँद ..
जिसने आँखों को भारी कर रखा है...
इस बूँद से नयन भीग जाए ...
तभी तो नैनों का भार कम हो ....-
आप दोनों की जोड़ी बेमिसाल थी भाभी
भाई बहुत अच्छे थे तो, आप उनसे नही हैं जरा भी कम।
तुलना नही , उनकी याद में सदैव भिगाये रहें
हम लोग अपना मन 🙏
_ आपकी अन्नू
-
भीगी भीगी मौसम में तेरी
रूह को सुकून मिल जाय
भीगी तेरे लव और तेरे
जुल्फों से बारिश हो जाय-