सतरंगी सपने हो सकते हैं और भी रंगीन
अगर किसी का साथ हो
जो ना केवल हमारे ख्वाइशों में रंग भरे
बल्कि बेमतलब ख्वाइशों से हमे दूर भी रखे
-
वो नहीं आते पर
उसकी याद बहुत आती है
कोई भी car की आवाज़ आती है तो
लगता वो आ गया!
कल ही तो वो गए
एक हप्ते के लिए, फिर भी
कोई भी car की आवाज़ आती है तो
लगता वो आ गया!
आदत पड़ गई हर रोज़ शाम को
उसकी राह देखना
एक car की आवाज़ सुन ली मैंने
लगता वो आ गया!
-
it's a passion and we enjoy our work. This is not the case when the work is performed as forced labour.
-
1. Whatever we give will come back to us before we leave this world.
2. Recognising the very small things done by others will make them happy, and slowly we will find ourselves among a good circle of friends!
-
बिलकुल सही
लेकिन जो आज तक नहीं मिला
वो भी कम नहीं
वो कोई चीज़ या कोई क़ामयाबी नहीं
एक रिश्ता, जिसका ख्वाइश
दिल से था मुझे!
-
टूटने का डर किसको नहीं
और गिरने का डर सभी को है
और जब ज़िन्दगी की किसी मोड़ पे
टूट जाते है सपने या फिर
बिखर जाते हैं सारे कोशिशें
तब अगर कोई हो
जो हमारे कंधे पर हाथ रख कहे
"बेफिक्र रहो ये ज़िन्दगी है स्वर्ग नहीं
और हम इंसान हैं कोई अवतार नहीं
क्यों ना फिर से कोशिश करते हैं"
तब बड़ा अच्छा लगता है!
- Krishnan
-
impossible because I'm already in love with it, and I have never hated it, not even for a second!
-
जब से तेरा दीदार हुआ
काश ये लहर तेरा दिल से टकराए
और खेले तुम भी मेरे साथ-