खबर है मुझे कि उसके लिए ये जन्नत है
और उसका प्यार मेरे लिए भी
अफसोस ये मिलन वक्त को मज़ूर नहीं है अभी-
1. Minimise your expectations. The expectations from our hard work, dedication, and determination are acceptable, but those from people, including loved ones and friends, have to be much less.
2. No one can lead you to happiness, to success, and to living a contented life other than you yourself.
-
करीब होते हुए भी
एक दुसरे से दूर हो जातें हैं
आश्चर्य की बात ये है
कि वो भी बहुत धीरे धीरे
फिर भी कुछ पता नहीं चलता
कब, कैसे और क्यों हुआ?-
कभी कभी ऐसा लगता है कि
जितना खुशी अपनो से मिलता है
मिलता है उतना ही गम भी अपनो से ही
गम अपनो से तब मिलता है
जब हमे वो प्यार, वो अपनापन नहीं मिलता
जो हम उम्मीद रखते हैं
फिर खयाल आया कि हमे कोई हक नहीं
किसी से प्यार की उम्मीद रखना
चाहे कोई गैर हो या कोई अपना
दिल को दर्द तो होगा और मन को गम भी
और फिर राहत की एक ही रास्ता रह जाता है
थोड़े से आँसू बहाने की
-
और तू समझने लगा कि
मैं आकर पहले इजहार करूं?
मुझसे प्यार करते हो तो
मेरे आंखों में आंखे डालकर
कहने में हर्ज क्या है ?-
और ये उम्मीद से कि किसी न किसी मोड़ पे
खड़ी है मेरी मोहब्बत, सिर्फ मेरे लिए
अपने होंठो पे खूबसूरत सी मुस्कुराहट लिए
-
ഓർമകളുടെ ഓളങ്ങൾ മനസ്സിൽ സ്പർശിക്കുമ്പോൾ,..
ജീവിധത്തിന്റെ പ്രഭാതം വീണ്ടും തലോടുവാൻ ഒരു മോഹം,..
ആഗ്രഹങ്ങളുടെ ഊഞ്ഞാലിൽ ഒന്ന് ചാഞ്ചാടുമ്പോള്,...
വന്ന് വഴികളുടെ വീണ്ടും സഞ്ചരിക്കാന് ഒരു മോഹം,..
കളങ്കമില്ലാത്ത കൊച്ചു മോഹങ്ങളുടെ ജാലകം തുറന്നപ്പോൾ,..
ഹൃദയത്തിന്റെ ഉള്ളിൽ എവിടെയോ ഒരു കുളിർ ആടി,..
സമയത്തിന്റെ ശ്രുതിയിൽ ജീവിതം താളം പിടിച്ചപ്പോൾ,..
കഴിഞ്ഞു പോയ നിമിഷങ്ങളുടെ ഈണം ഞാൻ ഒന്ന് പാടി,...
-
ये ना पूछो, बहुत कुछ है
दिन के भीड़ बाड़ में चैन की नींद
आना मुश्किल है
जो सिर्फ एक रात के ख़ामोशी में ही
हमे चैन की नींद मिलती है
जब भी उजालों की भरी महफ़िल में
हमे दर्द मिलता है
तब एक रात ही तो है
जो हमे सहारा देती है
-
जिन्दगी की भाग-दौड़ में
कभी ढूंढ़ता हूँ खुद को
अगर मिले तो
पहचाने में वक़्त गुज़र जाता है
अगर ना मिले तो
तलाश करने में वक़्त निकल जाता है-
खैर उसे तो कुछ खबर नहीं थी
ये दिल उस पर आ गया था
और शायद अपने साथ
कोई भी यादें यहाँ से नहीं ली
सिवाय छोड़ दी यहाँ बहुत-