Mithlesh Chanwaria   (मिथलेश चांवरिया (💎)
2.1k Followers · 296 Following

read more
Joined 28 October 2020


read more
Joined 28 October 2020
4 HOURS AGO

😊🤗💐🌹🙏🏻

-


14 HOURS AGO

जिंदगी जीने का इतना तजुर्बा हो गया है
कोई साथ हो या ना हो क्या फर्क पड़ता है
आए भी तो अकेले ही हैं जाना भी अकेले ही है
साथ में कौन जाता है यह जो रिश्ते नाते हैं
सब यही रह जाते हैं कुछ दिन याद करके
सभी भूल जाते हैं ।

-


20 HOURS AGO

परेशान कर जाती है कभी - ------कभी
आंखों में आए आंसुओं को पी जाती है
कभी ---------कभी

मन में आए सवाल जिन्हें कह नहीं पाते
मन में उठे तूफानों को भी शान्त कर जाती है

ए-जिंदगी तू कितना बर्दाश्त कर जाती है ।

-


19 AUG AT 18:50

ख़ामोश तो है एक जमाने से
लोगों ने मुझे नासमझ समझ
लिया है

जिन्होंने समझना था मुझे समझ
लिया है
हमने भी जिंदगी को बड़े करीब से
देखा है

गैरों की तो क्या बात करें हमें तो
सभी ने ख़ामोशी का नाम दे
दिया है

इतने भी ख़ामोश नहीं है जितना
समझ लिया है

-


17 AUG AT 11:02

जिन पर लिखना बाकी है अभी
ऊंचा उड़ना चाहती हूं आसमां में
कई उड़ान बाकी है अभी

कोशिश तो कर रही हूं बहुत से रंग भर
सकूं जिंदगी में अपनी

कुछ तो भर गए परन्तु
कुछ और भरना बाकी है अभी।

-


17 AUG AT 10:19

अब क्या बताऊं तुझे मैं चाय
घर वाले कहते हैं कम मीठी
पियो चाय सेहत के लिए अच्छी
होती है मगर मुझे अच्छी नहीं
लगती है 🤩☕ वाह चाय तू मुझे
बहुत पसंद हैं

-


16 AUG AT 14:07

गुज़र जाते हैं उस शहर से सभी
रास्ते अनजान जरुर होते हैं मगर कोई
अपना जरूर होता है उस शहर में
जिसे हम जानते हुए भी अनजान बन
जाते हैं
ना पता होता है उसका सिर्फ नाम से
जानते हैं ।

-


15 AUG AT 11:30

😊🇮🇳
आजादी का मतलब जश्न मनाना
ही नही होता
आजादी का मतलब एक दूसरे के साथ
चलना भी होता
क्यों करें आपस में हम एक दूसरे
से नफ़रत
पता तो है एक दूसरे के बिना है
सब हैं अधूरे
हिंदू मुस्लिम सिख और इसाई
सभी तो है आपस में भाई-भाई।

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
🙏👋💐💐✊

-


14 AUG AT 12:11

अजनबी बनकर आए थे
हम इस शहर में
आज यह कैसे समझ आया
के हम बदलें नहीं हैं
जिंदगी की भाग-दौड़
से थोड़ा थक से गए हैं
उम्र का भी तो तकाज़ा है
बदलाव तो आना लाज़मी है

-


14 AUG AT 10:59

वो ममता नहीं होती
जो गरीबों के बारे में कुछ

अच्छा सोच सके
या हमदर्दी उनसे कर सके

अगर आप उससे प्यार से
बात करेंगे वो भी आप से

प्यार से बात करेगा
उगर आप उससे प्यार से कुछ
काम करने को कहोगे

दूसरा काम वो बिना कहे ही
कर देगा
इंसान प्यार का भूखा होता है
पैसे का नहीं

हमारी इंसानियत ही दूसरे
इंसान को इंसान बनाती है

-


Fetching Mithlesh Chanwaria Quotes