Mithlesh Chanwaria   (मिथलेश चांवरिया (💎)
2.1k Followers · 295 Following

read more
Joined 28 October 2020


read more
Joined 28 October 2020
12 HOURS AGO

भी कई "राज" छुपे होते हैं
बताए भी उसे ही जाते हैं

जो दिल के बहुत करीब होते हैं
दुनिया का क्या कुसूर है

वो तो मीठी -मीठी बातें करके
पूछ ही लेते हैं

हम भी उस इंसान को परख
ही लेते हैं
इसलिए हम हर-किसी के मीत
नहीं होते हैं ।

-


23 HOURS AGO

यू तो ख्वाहिश अब कुछ भी नहीं रही मेरी
मगर यह सुबह का खुबसूरत एहसास
बहुत प्यारा सा होता है ।

-


YESTERDAY AT 9:07

😊🤗

-


19 MAY AT 17:46

कितने समझदार है
कुछ लोग
जो हमें ---------
नासमझ समझते हैं

-


19 MAY AT 14:24

जब जिंदगी बहुत करीब थी



जिंदगी आगे बढ़ती जा रही है

-


17 MAY AT 22:50

उन लोगों से जो दिल में कुछ और,
जुबां से कुछ और बोलते हैं

-


17 MAY AT 8:52

🤗😊

-


15 MAY AT 21:33

कितने सवाल करता है
खुद के लिए वक्त नहीं

दूसरों के बारे में सोचता है
खुद की खुद को फिक्र नहीं

दूसरों की फिक्र करता है
ख़ामोश रहता है हर वक्त

ख़ामोशी कौन समझता है
सबकी हा में हा करता है

खुद की परवाह कहा करता है
यही सोच कर घबराता है कभी
फिर भी मुस्कुराता रहता है ये मन

-


15 MAY AT 11:07

रुक जाना नहीं ------
तू कभी हार के------
कांटों पे चल के मिलेंगे
साये बहार के
ओ राही ओ राही ओ राही
ओ राही ---------

-


14 MAY AT 15:18

जब आप किसी से उतना ही वास्ता रखते हो
जितना जरूरी है फिर कौन कब बदल जाए
फर्क नहीं पड़ता ।

-


Fetching Mithlesh Chanwaria Quotes