Archana Jha   (अर्चना झा अन्नू)
586 Followers · 477 Following

Joined 14 May 2021


Joined 14 May 2021
18 MAY AT 12:46

कोरे कागज पर
कोई अपनी अनुभव लिखता है
तो कोई किसी की संवेदना -
समझ सबकी अपनी-अपनी
किसी को वो बनावटी लगे
तो किसी की उमर आए करुणा ....

-


18 MAY AT 0:19

दब गई है कुछ बातें
मगर उसकी याद
अब भी बाँकी है ....

-


17 MAY AT 0:08

मैं पूजूं तुझे तो तब ना कान्हा
जब तुम में मुझे कोई और दिखे
जब मैं खुद हो गई तेरी छवि
तो मैं खुद की पूजा बोलो कैसे करूं ...

-


16 MAY AT 21:35

मन मंदिर में दीप आस की
बिना बुझे ही जलती रहे _
मेरे सर पे मेरे मालिक का हाथ है
ये विश्वास मुझमें सदा-सदा ही पलती रहे 🙏

-


16 MAY AT 17:31

विचार और व्यवहार में समानता तभी आएगी
जब हृदय में करुणा और संवेदना दोनों जागेगी

-


16 MAY AT 11:10

जज़्बात समझना और केवल बात समझना
दो अलग अलग चीजें हैं .....

-


16 MAY AT 11:05

सुबेरे सुबेरे मेरे साथ
चल देता है मेरा सपना _
वो किसको अपना हमदर्द समझे
मेरे सिवाय उसका , है ही कौन अपना !!

-


16 MAY AT 0:25

इसे ! हाँ इसे
दूसरों की फिक्र हमेशा रहती है
पर अपनी ? कभी भी नही
हर वक्त अपने आपको ,
अपनी ख्वाहिशों को अनदेखा करना
जैसे इसने इसे एक आदत बना ली हो ...

-


15 MAY AT 0:05

में
अपना उसूल (सिद्धांत) मत खोना
वरना पड़ सकता है आजीवन रोना ...

-


14 MAY AT 23:51

ये जरूरी नही है
कि आपके पास चाभी है तो
आप किसी भी ताले को खोल लेंगे _
उसके लिए आपके पास
बुद्धिमत्ता , धैर्य व विवेक का होना
बहुत जरूरी है ...

-


Fetching Archana Jha Quotes