Dharinder Sharma   (ਆਮਦ #Aamd)
476 Followers · 17 Following

read more
Joined 5 February 2020


read more
Joined 5 February 2020
14 JUL AT 10:22

आमद
झूठ फरेब का जाल बिछाना
हमने तो सीखा है मुहब्बत से
हर इक को अपना बनाना

-


12 JUL AT 18:40

बात सौ साल की नहीं आमद
बात तो एक लम्हें की है
जब वो अनंत, अपना
असीम प्रेम तुम पर लुटायेगा

-


11 JUL AT 9:31

जिनके लबों पर माफ़ी और शुक्राना शुमार हो जाते हैं
सच में आमद वो आला दर्जे के किरदार हो जाते हैं

-


9 JUL AT 5:54

एक बार फिर मुद्दा उछाल दूं
थोड़ा सा बवाल रह गया

-


8 JUL AT 19:14

सभी
जब अंग संग श्याम हो जाएंगे

-


7 JUL AT 17:59

कहीं कहीं बंधकर
रहना भी भाता है
मगर बांधने का हुनर
कहां सबको आता है

-


29 JUN AT 17:45

आमद तुम जितने शिद्दत से बांधोगे
खोलने में उतना ही परिश्रम लगेगा

-


29 JUN AT 8:38

तुम सपनों की बारात में
हकीकत की शहनाई बजाना
क्योंकि अक्सर इन गलियों में
होता है अपना आना जाना

-


28 JUN AT 15:02

तो डूबोगे नहीं आमद
अक्सर हम अपने ही बोझ
तले दबकर डूब जाते हैं

-


26 JUN AT 17:52

प्रकृति का सौंदर्य अपार
उसकी लीला अपरंपार

-


Fetching Dharinder Sharma Quotes