आमद
झूठ फरेब का जाल बिछाना
हमने तो सीखा है मुहब्बत से
हर इक को अपना बनाना-
Dharinder Sharma
(ਆਮਦ #Aamd)
476 Followers · 17 Following
आमद ज़िद मत किया कर हर चीज़ को पाने की
सभी सिक्के बाज़ार की रौनक नहीं हुआ करते
Love to play ... read more
सभी सिक्के बाज़ार की रौनक नहीं हुआ करते
Love to play ... read more
Joined 5 February 2020
14 JUL AT 10:22
12 JUL AT 18:40
बात सौ साल की नहीं आमद
बात तो एक लम्हें की है
जब वो अनंत, अपना
असीम प्रेम तुम पर लुटायेगा-
11 JUL AT 9:31
जिनके लबों पर माफ़ी और शुक्राना शुमार हो जाते हैं
सच में आमद वो आला दर्जे के किरदार हो जाते हैं-
7 JUL AT 17:59
कहीं कहीं बंधकर
रहना भी भाता है
मगर बांधने का हुनर
कहां सबको आता है-
29 JUN AT 8:38
तुम सपनों की बारात में
हकीकत की शहनाई बजाना
क्योंकि अक्सर इन गलियों में
होता है अपना आना जाना-