Shalu Kushawaha   (शालू - मेरी बातें)
134 Followers · 10 Following

read more
Joined 27 July 2018


read more
Joined 27 July 2018
17 FEB 2023 AT 17:23

"Adhuri mohabbat"

-


21 APR 2022 AT 20:48

इंजतार हैं मुझे तेरे उस पल का जब तू मेरे करीब आये

वक़्त हो या ना हो दूर कहीं भी ना जाय...

-


21 APR 2022 AT 20:41

अच्छे हम नहीं या मेरी आदत...
फुर्सत में जब होना तो ... मेरे रूबरू जरूर होना

-


21 APR 2022 AT 20:19

काश कोई पास आकर कहे कि मुझसे लड़ भी लिया करो....

तुम खमोश अच्छी नहीं लगती

-


18 JAN 2022 AT 17:18

तू भी एक वक्त बनकर रह गया
अपने से कहीं दूर मुझे कर गया
क्या खामियां थी मुझमें,
जो तुमने मुझे तन्हा छोड़ गया!!

तेरी रूह तेरा वजूद, तुझसे सवाल नहीं करता
तेरा लफ्ज़ तुझसे आह नहीं भरता
लोगों को क्यों देता है दर्द इतना
क्या तेरे दिल में चोट नहीं लगता!!

लोगों के दिल से ना खेल इतना,
कि आशिक़ी ही खत्म हो जाएं
चोट इतनी गहरी लगती है कि जख्म नासूर बन जाएं
कभी तू भी तड़पेगा वफ़ा-के-इश्क़ के लिए
क्या खबर तुझे चाहने वाले, किस राह पर तुम्हे छोड़ जाएं!!

-


18 JAN 2022 AT 17:12

दिल में एक ख़्याल आया है
कि दोस्तों पर मुकदमा कर दे...

रोज़ तो ना सही लेकिन
तारीखों पर मिलना तो होगा

-


23 OCT 2021 AT 22:11

ये मोहब्बत वोहब्बत मेरे बस की बात नहीं💛💛

यहां लोग दिलों से खेल जाते हैं...💛💛

-


24 MAR 2021 AT 14:42

जिंदगी गुज़र होगी
जिंदगी बसर होगी
न जाने जिंदगी में
क्या-क्या अब असर होगी

-


2 MAR 2021 AT 22:11

मोहब्बत उनकी थी
फ़ना हम हो गए

-


2 MAR 2021 AT 22:06

हम फ़ना हो गए उनकी
मोहब्बत में
वो दिलों पर इल्जाम धर
कर चले गए

-


Fetching Shalu Kushawaha Quotes