झूठे लोगों में भी रह के इसे सच्चा रखना
दिल जहाँ चाहे तुम्हारा वहीं रिश्ता रखना १
ज़िंदगी दी है सलीका भी सिखाया हमको
सबसे ऊंचा सदा मां बाप का दर्जा रखना २
लोग अच्छाइयां भी कर नहीं पाते हैं हज़म
ख़ुद को तुम रह के बुराई में भी अच्छा रखना ३
उम्र बढ़ने से नहीं फ़र्क पड़ेगा कुछ भी
अपने दिल में सदा तुम ज़िंदा ये बच्चा रखना ४
साफ़गोई से तेरी लोग ये जलते हैं "रिया"
उनकी फितरत में रहा चेहरे पे चेहरा रखना ५-
Likhna mere liye junun hai
Jo lata mujh me sukun hai....
आँखों में जब से ख़्वाब सजाया है दोस्तो
तब से ही नींद चैन गँवाया है दोस्तो
-
ये बेख़ुदी तुम्हारी है दोस्ती की दुश्मन
तुमको ख़बर नहीं है क्या खो गया हमारा-
इस उम्र में पहुंचकर आदत नहीं बदलती
रहती है दिल में हरदम चाहत नहीं बदलती-
एक नन्ही सी परी ने घर को रौशन कर दिया
गोद में आयी तो दामन को ख़ुशी से भर दिया १
लेके बाहों में उसे देखा तो दिल बोला यही
ज़िंदगानी को मेरी तू ने सुकूँ आकर दिया २
गर्व होता है तुम्हारी देखकर उपलब्धियाँ
घर हमारा ये ख़िताबों से है तुमने भर दिया ३
रंग मेहनत का तुम्हारी और कृपा भगवान की
पर दिया उड़ने को उसने और फिर अम्बर दिया ४
जन्मदिन तुझको मुबारक हो मेरा दिल ये कहे
नाम तेरे सारी दुनिया की ख़ुशी को कर दिया ५-
सोचने का दायरा अपना अलग है
रास्ता तेरा मेरा लगता अलग है 1
फर्क नज़रों में नहीं दिल में है तेरे
जो दिया तूने मुझे धोका अलग है 2
पीठ पीछे वार करना तेरी आदत
और कंधों पे मेरे रोना अलग है 3
सामने बनता है मेरे और ही कुछ
दूसरों से बात वो करता अलग है 4
रंग सारे देख कर तेरे “रिया” ने
कर लिया अब फ़ैसला होना अलग है 5-