Riya Yadav   (Riya yadav)
4.1k Followers · 214 Following

Birthday 5feb
Likhna mere liye junun hai
Jo lata mujh me sukun hai....
Joined 21 August 2017


Birthday 5feb
Likhna mere liye junun hai
Jo lata mujh me sukun hai....
Joined 21 August 2017
15 SEP AT 23:33

झूठे लोगों में भी रह के इसे सच्चा रखना
दिल जहाँ चाहे तुम्हारा वहीं रिश्ता रखना १

ज़िंदगी दी है सलीका भी सिखाया हमको
सबसे ऊंचा सदा मां बाप का दर्जा रखना २

लोग अच्छाइयां भी कर नहीं पाते हैं हज़म
ख़ुद को तुम रह के बुराई में भी अच्छा रखना ३

उम्र बढ़ने से नहीं फ़र्क पड़ेगा कुछ भी
अपने दिल में सदा तुम ज़िंदा ये बच्चा रखना ४

साफ़गोई से तेरी लोग ये जलते हैं "रिया"
उनकी फितरत में रहा चेहरे पे चेहरा रखना ५

-


14 SEP AT 22:44


फ़ैसले कुछ रहे बड़े मुश्किल
हमने रक्खा सहेज कर ये दिल

-


13 SEP AT 15:05


आँखों में जब से ख़्वाब सजाया है दोस्तो
तब से ही नींद चैन गँवाया है दोस्तो

-


13 SEP AT 14:50


ये बेख़ुदी तुम्हारी है दोस्ती की दुश्मन
तुमको ख़बर नहीं है क्या खो गया हमारा

-


10 SEP AT 23:39



दिल की बातें जो कह नहीं पाती
डायरी में उतार लेती हूं

-


10 SEP AT 23:35


इस उम्र में पहुंचकर आदत नहीं बदलती
रहती है दिल में हरदम चाहत नहीं बदलती

-


9 SEP AT 23:32

एक नन्ही सी परी ने घर को रौशन कर दिया
गोद में आयी तो दामन को ख़ुशी से भर दिया १

लेके बाहों में उसे देखा तो दिल बोला यही
ज़िंदगानी को मेरी तू ने सुकूँ आकर दिया २

गर्व होता है तुम्हारी देखकर उपलब्धियाँ
घर हमारा ये ख़िताबों से है तुमने भर दिया ३

रंग मेहनत का तुम्हारी और कृपा भगवान की
पर दिया उड़ने को उसने और फिर अम्बर दिया ४

जन्मदिन तुझको मुबारक हो मेरा दिल ये कहे
नाम तेरे सारी दुनिया की ख़ुशी को कर दिया ५

-


9 SEP AT 13:45


तुझसे जुदा होकर जीना मुश्किल तो होगा
लेकिन तेरे साथ भी रहना नामुमकिन है

-


9 SEP AT 13:41

सोचने का दायरा अपना अलग है
रास्ता तेरा मेरा लगता अलग है 1

फर्क नज़रों में नहीं दिल में है तेरे
जो दिया तूने मुझे धोका अलग है 2

पीठ पीछे वार करना तेरी आदत
और कंधों पे मेरे रोना अलग है 3

सामने बनता है मेरे और ही कुछ
दूसरों से बात वो करता अलग है 4

रंग सारे देख कर तेरे “रिया” ने
कर लिया अब फ़ैसला होना अलग है 5

-


8 SEP AT 20:41


तेरे बारे में इतना सोचते हैं
तेरे जैसे ही अब हम हो चले हैं

-


Fetching Riya Yadav Quotes