QUOTES ON #नज़्म

#नज़्म quotes

Trending | Latest
8 FEB 2021 AT 14:34

तुझसा खूबसूरत
मुझे ना कोई लगे
नाराज़गी में तुम्हारी हँसी
जाने क्यूँ इतनी प्यारी लगे

मालूम ना था आवाज़ तुम्हारी
घर कर जाएगी मेरे दिल में
तुमसे इक दिन की भी दूरी
जाने क्यूँ मुझे सितम गढ़ लगे

मेरे लिए तुम्हारी नज़रों में
बस प्यार ही प्यार है समाया
तुम्हें खिज़ा कर मुझे प्यार जताना
सुनहरा बचपना सा लगे

देख लो ये आँखें
बस ढूँढता है तुम्हें हर ओर
तुम्हें पता है मुझे तुम्हारी
बाहों का घेरा संसार सा लगे

होती तो है इच्छा की
मैं भी तुम्हें इक भेंट दूँ पर
तुम्हारी मुस्कान में जीना
मेरी ज़िन्दगी मुझे उपहार सा लगे

-


18 NOV 2018 AT 1:44

मत करो इतना ग़ुरूर अपने हुस्न पर
यूँ ही इतनी हसीन नहीं हो तुम

इन सफ़ेद सफ़्हों पर
जो नीली सफ़ें है
उन नीली सफ़ों के बीच
गुलाबी स्याही से

अपनी नज़्मों में
हर्फ़-दर-हर्फ़

'मैंने' उकेरा है तुम्हें

- साकेत गर्ग 'सागा'

-


27 APR 2019 AT 17:47

Paid Content

-


26 APR 2020 AT 11:38

दर्द लिखो कि जीना दर्द है
दर्द की एक और रस्म है
दर्द लिखो....

-


18 AUG 2020 AT 9:34

न कोई नज़्म, न कोई गज़ल लिखूंगी,
निगाहों में कैद तेरी मुस्कुराहट लिखूंगी।

अल्फ़ाजों को तो समझ लेगा ये ज़माना,
तेरे लिए पहनी चूड़ियों की खनक लिखूंगी।

शोर भी सुन के सबने अनसुना कर दिया,
जो तुमने समझी, मैं वो खामोशी लिखूंगी।

अरसा हो गया हमारे नैनों को टकराए हुए,
झरोखों से झांकती आंखों का इंतजार लिखूंगी।



-


21 MAY 2019 AT 23:55

तू इक शायरा का इश्क़ ताउम्र रहेगा
मेरी हर बात में तेरा "ज़िक्र" ताउम्र रहेगा

तेरी यादों से महकेगी शायरी मेरी
मेरे अल्फ़ाज़ों में तेरा "इत्र" ताउम्र रहेगा

तुझे देख न पाऊँगी फिर भी जानती हूँ मैं
मेरी आँखों में तेरा "चित्र" ताउम्र रहेगा

तेरे वस्ल की चाहत मुझे ताउम्र रहेगी
अपने दरमियाँ ये "हिज्र" ताउम्र रहेगा...

-


30 MAY 2020 AT 23:56

ख़ुदकुशी से पहले
हर शख़्स लिखता है इक नज़्म
गहरी, उदास, खामोशी भरी
क्या कोई सुन पाता है?

-


13 NOV 2020 AT 18:19

-


13 JAN 2022 AT 16:10

दुनिया की
सबसे बड़ी नज़्म
महाभारत
हिंदुस्तान में
लिखी गयी।
जिसमें
1 लाख
से भी ज़्यादा
शे'र हैं।

-


28 DEC 2017 AT 18:10

कब जाना है दफ़्तर को, किस वक़्त घर को आना है
सुखा देना है आंखों में या अश्कों को बहाना है
कहाँ पर बाग है गुल का, कहाँ पर क़ैद-ख़ाना है
फासला रख के मिलना है या उनसे लिपट जाना है

हाँ, मैं अक्सर भूल जाता हूँ।।

-