बाग की सब तितलियां आएंगी ढकने ये बदन
आओ तुम बे-पैरहन होकर के मेरे सामने।।-
हाल मेरा तो तुम्हें मालूम होना चाहिए ।। ©
कुछ ऐसे... read more
आपके टूटे हुए सम्मान की रक्षा करने वाला ही आपका सच्चा हितैषी है, सम्मान करने वाले तो बहुत लोग होते हैं, कुछ झूठा दिखावा कर लेते हैं कुछ सच में मान करते हैं पर आपकी बिगड़ी हुई छवि को जो सुधारता है वो विशिष्ट है।
कृष्ण ने पांचाली के बिगड़े हुए सम्मान की रक्षा की, उसे वापस अग्निसुता बनाया, राम ने अहल्या के बिगड़े हुए चरित्र की रक्षा की।
किसी का बिखरा सम्मान बनाना,
सम्मान की रक्षा करना श्रेयस्कर है।।-
इस कदर तुमसे मुहब्बत बढ़ रही है दिन ब दिन
चाँद बढ़ता है शब-ए-पूनम की जानिब जिस तरह।।-
शहर की पक्की छतें भी गुफ्तगू करने लगीं
गांव जाकर पेड़ से कुछ छांव लानी चाहिए।।-
लब से छूकर लाएंगे तूफ़ाँ तुम्हारे जिस्म में
फिर बदन में उठ रहा सैलाब देखेंगे सनम।।-
कह रहा है दिल कि वापस चाँद देखेंगे सनम
यानी फिर से हम तुम्हारा ख़्वाब देखेंगे सनम।।-
तुमने हमको देख कर भी मोड ली नज़रें सनम
इस गली में अब हमें क्यों कर ही आना चाहिए।।-