सुनो यारों, मुझे भी
यार मेरा मिल ही जायेगा,
ख़ुदा जब क़ैस गढ़ता है
तो लैला भी बनाता है।।-
Ashish Awasthi
(ख़ाक)
6.8k Followers · 88 Following
पूछ कर तुमने सनम कैसा ग़ज़ब ये कर दिया
हाल मेरा तो तुम्हें मालूम होना चाहिए ।। ©
कुछ ऐसे... read more
हाल मेरा तो तुम्हें मालूम होना चाहिए ।। ©
कुछ ऐसे... read more
Joined 14 May 2017
20 JAN AT 22:34
10 JAN AT 19:42
ख़ुद गरेबाँ में कभी झांके नहीं जो लोग वो
दो जहाँ की सीख हमको मुफ़्त में देकर गए।।-
1 JAN AT 10:45
धूप, बादल, छांव, पानी और ये साल- ए- जवां
सब तो हैं अब तुम भी आओ तो मुबारक हम कहें।।-
30 DEC 2020 AT 13:15
भूल सकता है भले दुश्मन पुराने ज़ख़्म को
दोस्त लेकिन बिन कुरेदे मानने वाले नहीं।।-
25 DEC 2020 AT 19:55
शेर कुछ ऐसे अभी लिखने को बाक़ी रह गए
पढ़ के जिनको दिल से खूँ की धार बाहर गिर पड़े।।-
21 DEC 2020 AT 17:48
मोहब्बत इस तरह से चल रही है आजकल मेरी
ग़लत कोई रहे लेकिन सज़ा मुझको ही होती है।।-
20 DEC 2020 AT 13:06
सबके ग़म में साथ रहे पर ख़ुद ग़म से डर जाते हैं
सबकी बातें सुनने वाले गुमसुम ही मर जाते हैं।।-