गणित....!!!
उन गणितज्ञों की पसंद से भी
बाहर हो जाता है जिनकी ज़िंदगी
X की बदौलत झंड हो जाती है..!!!
😁😁😁-
कोई मुझको बतला दे कि उसको कितना पढ़ना है
उसकी आँखें उसका चेहरा जाने क्या क्या पढ़ना है
माथे की बिंदी पढ़ लूँ तो वो भूगोल सी लगती है
बैंदा कंगन चूनर पायल का इतिहास भी गढ़ना है
उसकी नथ के नग की माफिक़ तारे टिमटिम करते हैं
खुले गेसुओं के साये में नया सिलेबस पढ़ना है
नैन कटारी युद्ध सिखाते धार गजब कजरारी है
संकरी सी इस इश्क़ गली में आगे आगे बढ़ना है
बातों में डोपामिन उसकी केमिस्ट्री की लैब है वो
क्लोरोफॉर्म सा गज़रा उसका नशा बराबर चढ़ना है-
न आदत न ज़रूरत तू मुहब्बत थी मुहब्बत है
न है कोई मुहूरत तू मुहब्बत थी मुहब्बत है
न गुंचा कोई फूलों का न गुलमोहर की तू डाली
है इनसे खूबसूरत तू.. मुहब्बत थी मुहब्बत है
न सीता है न राधा है न मीरा जैसी लगती है
सुख़न की एक मूरत तू.. मुहब्बत थी मुहब्बत है
वफ़ा वादों से भी ऊपर उम्मीद ए वस्ल से ज़्यादा
है ख़ुशहाली की सूरत तू.. मुहब्बत थी मुहब्बत है
करिश्मा न क़यामत है न अय्यारी का फ़न तुझमें
ख़ुदाई की हम सूरत तू.. मुहब्बत थी मुहब्बत है-
वो फूँक फूँककर
हर कौर खिलाती रही हमें
हम समझते थे कि
ठंडा कर रही है...
और वो...
दुआएँ फूँकती रही
हमारे लिये!!!-
इस क़दर आख़री वक़्त में मुहब्बत निभाई जाएगी
या दफ़्न किये जाएँगे या आग लगाई जाएगी-
लड़के!!!!
पिता तब नहीं बनते
जब उनकी औलाद का
जन्म होता है..
लड़के....
पिता तब बनते हैं
जब उनके पिता
नहीं रहते...।
तब वो अपनी माँ,,,, बहन,,,
पत्नी,,, और तो और
उन सबके पिता बन जाते हैं
जो उनके पिता पर आश्रित थे...
पिता बनना भी राजतिलक के जैसा है
राजकुमार से राजा बनने की कहानी में
कंधों की मजबूती अनिवार्य है।-