Sukhan   (Sukhan)
574 Followers · 118 Following

Joined 30 December 2020


Joined 30 December 2020
28 JUN AT 23:49

आपको कौन सा पात्र प्रिय है!!!

-


26 JUN AT 16:03

वर्षा बहार
टपकता छप्पर
खुश किसान

-


23 JUN AT 16:22

किसी मदमस्त डाली पे महकते फूल जैसी तू
तुझे देखूँ तुझे छू लूँ तेरी खुशबू से महकूँ मैं

-


20 JUN AT 19:43

हुस्न ए अज़ल यूँ कि सौ सौ ख़िताब किनारे रख दो
उनकी आँखें देखकर आये हैं शराब किनारे रख दो

-


19 JUN AT 23:02

कभी कभी लगता है...!!!

-


17 JUN AT 22:28

कोमलता...!!!

शिलाओं के
कठोर हृदय को भी
बेध सकती है...!!!

-


15 JUN AT 0:21

पेड़ सिंह की शान में....

-


13 JUN AT 0:21

Why Me भगवान!!!

-


11 JUN AT 7:31

यूँ तो अपना मन ये सीधा सादा है
तुझको तुझसे मिलवाने का वादा है

देख के तेरी आँखों की ये शैतानी
दिल मेरा नादानी पे आमादा है

चंदा सूरज सारे छिपकर बैठे हैं
तेरा चेहरा रौशन बड़ा ज़ियादा है

दुःख सुख दोनों संग संग में बाँटेंगे
जो भी है जीवन में आधा आधा है

इश्क़ की बंदिश बड़ी रूहानी होती है
जो बँध जाए बस वो ही आज़ादा है

-


7 JUN AT 1:10

मेरे मोहन...

-


Fetching Sukhan Quotes