रोली 🍃   (अभिलाषा)
11.6k Followers · 201 Following

read more
Joined 16 May 2017


read more
Joined 16 May 2017
47 MINUTES AGO

Paid Content

-


10 HOURS AGO

Paid Content

-


11 HOURS AGO

हिंदी में प्रेम करते
हिंदी में प्रार्थना
हिंदी में देते
एक दूजे को सांत्वना

-


YESTERDAY AT 11:14

अभी
कल ही तो हुआ है हिन्दी दिवस
कल ही तो मना है 'अ' से 'ज्ञ'

आज ही तुम्हारा
मुझे मेरे नाम से बुलाना
'संज्ञा' के सबक तक
मुझे पहुँचाना

सार्थक हुआ मेरा हिन्दीमय होना

-


14 SEP AT 11:34

जंग की बिसात पर
युद्ध वज़ीर करता है
पिटता प्यादा है
और ऐश राजा का होता है

-


12 SEP AT 8:08

प्रिय प्रिया पुलकित प्रमुदित
नर नारि नारायण नवोदित
स्नेह शत सर्वस्व सुभषित
अवनि अगन अम्बर अशीषित

-


7 SEP AT 13:06

तुम दिवस की चांदनी
भोर का आह्लाद हो
रोष में रहूँ क्या, तुम
सोग में भी प्रमाद हो

-


31 AUG AT 23:15

पीर है अद्भुत सनेही
इत झरे या उत झरे
दूर कितनी वो घड़ी है
मन का द्वय द्रुत झरे

-


31 AUG AT 10:49

अपनी बर्बादियों का ठीकरा मत किसी के सिर फोड़ो
जिसने तुम्हें बर्बाद किया है जाओ उसका सिर फोड़ो

-


28 AUG AT 20:36

प्रिय योर कोट,

तुमने मन के कोने को जो ए फोर शीट दी है उसका कोई सानी नहीं. अपनी किताब का विस्तार करते रहना. लिखने वाले बदलते रहेंगे. तुम सभी का स्वागत करना.

जन्म दिवस की शुभेच्छा,

-


Fetching रोली 🍃 Quotes