QUOTES ON #नौकर

#नौकर quotes

Trending | Latest
22 NOV 2017 AT 12:15

मुझे याद है मेरे जनाज़े में शामिल था वो भी मुख़्तसर
कहा था जिसने :एक बोरी उठाने के 10 नही 5 रूपये हुए कंजर

-


26 JUL 2019 AT 17:38

ये जो काम करते हैं
तुम्हारे लिए,
इंसान हैं ये..

नौकर, ड्राइवर
माली, हाली
सब इंसान हैं ये
बस पैसा थोड़ा कम है
इनके पास
और मुसीबतें
कुछ ज्यादा...

अरमान,
उम्मीदें और सपने
अपने दिल में दबाए
एक ज़िंदा लाश,
इन्हें है तलाश तो बस
इंसानियत की..

-


17 JUL 2017 AT 12:07

ज़माना तो है नौकर बीबी का..

हम नहीं बनेंगे,

हम तो कल मूहियों के काम करते हैं शान से
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂

-


10 AUG 2018 AT 22:46

किसी के लिए 'ओये', किसी के लिए 'साहब' हूँ
जिंदगी के रंगमंच में कभी 'नौकर' कभी 'नवाब' हूँ


-


13 AUG 2017 AT 23:44

"सांसद,विधायक,मंत्री की कुर्सी बस सरकारी नौकर सी हो गयी हैं,सब पैसा तो बराबर चाहते हैं पर काम कोई करना नहीं चाहता"।

-


20 FEB 2020 AT 22:52

जिंदगी में ऐसा हुआ तमाशा
बनके जोकर रह गया

आँख में आया आंसू ..निचोड़ा
पलकें धोकर रह गया

मिले कई अपने मुझे ..अजनबी की तरह
अपनो ने छोड़ा ..खोया
सब कुछ खोकर रह गया

किस हमराही ने ..हमसे अच्छे से बात की?
अकेला हुआ यादों ने तोड़ा ..रोया
मैं बस रोकर रह गया

मैनें सबको हँसाया ..मुझे सबने रुलाया
ए खुदा तेरी इस जिंदगी जीने की नौकरी में
मैं बस बनके नौकर रह गया
ऐसा हुआ तमाशा बनके जोकर रह गया ..!!

-


7 JAN 2019 AT 11:13

चोरी करते हैं नौकर
रिश्तेदारों की आड़ में
और रिश्तेदार...
नौकरों की आड़ में

जहाँ भरोसा वहीं धोखा

-



परिस्थितियों के अनुरूप ढल जाता हूँ।
आज मालिक कल नौकर कहलाता हूँ।

-


7 APR 2024 AT 6:57

करने को है कर मगर
दिन बिताये सोकर
जो करना है सो कर
क्यों ढूँढे नौकर

-


15 DEC 2020 AT 21:32

खूबसूरत,खुद्दार,नवज़वाँ सब दो कोंड़ी के हो गए,

जब काले,पीले,चोर,गधे सरकारी नौकर हो गए !!

-