पेड़ काट दिये और वहाँ घर बनाया
परिंदे बना दिये गए दीवारों पर-
Nilesh Borban
(अपरिभाषित)
1.5k Followers · 93 Following
Hey!
त्रुटिपूर्ण इज हेअर :)
प्लीज करेक्ट मी
🙏
फेसबुक - Nilesh borban
इंस्टाग्राम - Aparibha... read more
त्रुटिपूर्ण इज हेअर :)
प्लीज करेक्ट मी
🙏
फेसबुक - Nilesh borban
इंस्टाग्राम - Aparibha... read more
Joined 3 March 2017
26 DEC 2021 AT 12:23
"तारे तोड़ कर लाना",
हम दोनो जानते है
कि यह एक बेतुकी सी बात है
पर वो बना देती है
टिमटिमाते हुए तारे
काग़ज़ पर एक ब्रश से
और मैं लिख देता हूँ
उसके तारे उतारने पर यह कविता
और अब मेरी कविता में
चाँद और तारे दोनो है।-
29 SEP 2021 AT 11:22
हम पर तो बस आँच हल्की आ रही है
जहाँ बस्ती जल रही है क्या हाल होगा-
8 SEP 2021 AT 0:18
सभी को लगता है
आकाश में बिखरे हुए तारे
है कोई सूरज की तरह
चमकते हुए पिण्ड
मुझको लगता है
ये है तुम्हारे छोड़े हुए
आकाशीय लालटेन
सभी तर्क वाली बातें करते है
और मैं प्रेम वाली ।
-