Myselfsumit✔️™   (Myselfsumit)
256 Followers · 132 Following

read more
Joined 23 October 2019


read more
Joined 23 October 2019

एक ग़म ये, ग़मों में रो नहीं पाया
एक ग़म ये, रातों को सो नहीं पाया
एक ग़म ये, किसी ने तबियत नहीं पूछी
एक ग़म ये, ग़मों को खो नहीं पाया ।।

एक बात ये, वो गैरों से जा मिला
एक बात ये, वो बैरों से जा मिला
एक बात ये, वो चैन-ए-लौ ला नहीं पाया
एक बात ये, मैं खुद को मोह नहीं पाया ।।

एक सच ये, उससे उम्दा हसरत थी
एक सच ये, वो हसरत बो नहीं पाया
एक सच ये, उसे मेरे घर से नफरत थी
एक सच ये, मैं उसका हो नहीं पाया ।।

-


22 AUG 2024 AT 21:35

ना किसी को सताऊंगा मैं
ना किसी को रुलाऊंगा मैं
जिंदगी एक दरिया है ..उसमें डूब जाऊंगा मैं
एक दिन सबसे दूर चला जाऊंगा मैं ।।

फिर ना याद आऊंगा मैं
ना कोई साथ चाहूंगा मैं
सांसें किश्तों पे चलती हैं ..सारी किश्तें चुकाऊंगा मैं
एक दिन सबसे दूर चला जाऊंगा मैं ।।

किसी परदेश बस जाऊंगा मैं
तारे सा टीम टीमाऊंगा मैं
फिर किसी के सपनों में आके ..नींद से जगाऊंगा मैं
एक दिन सबसे दूर चला जाऊंगा मैं ।।

सारे गम भुलाऊंगा मैं
सब पर मुस्कुराऊंगा मैं
मौत को गले लगाऊंगा मैं ..जिंदा ना रह पाऊंगा मैं
एक दिन सबसे दूर चला जाऊंगा मैं ।।
-Myselfsumit

-


16 MAY 2024 AT 0:57

that there is no war between
you and your loneliness.

-


15 APR 2024 AT 0:58

बदबू आती होगी बदन से अब रकीब की
मेरा यार पहले सा खुशबूदार नहीं रहा होगा ।।

-


26 FEB 2024 AT 1:09

मैं वैसा नहीं हूं जैसा बताया गया है
मुझको दोस्त, धोखे से हराया गया है
उसकी नब्ज पढ़ी मैंने, मगर बाद में
वो गद्दारों की टोली से लाया गया है

एक दरिया था जो बह गया मुझसे
एक समंदर है, जो मुझमें बसाया गया है
यूं ही नहीं आता पंछी कैद में किसी के
कोई दाना देकर उसे फंसाया गया है

इक दिल था गवाने को, मेरे पास
बाकी और भी बहुत कुछ गवाया गया है
जब भी बैठक हुई अंधेरों से मेरी
दिल को बेहद तलक रुलाया गया है

गम क्या होते हैं? कौन किससे पूछे?
गमों को तो अब गले से लगाया गया है
ये होंठ, ये चेहरा, यूं ही नहीं तंज में हैं
जबरन तंग हालातों में, हंसाया गया है
-Myselfsumit

-


15 NOV 2023 AT 0:10

एक सपना था ‌‌‌‌..टूट गया
एक साथी था ..छूट गया

गले का पानी ..सुखा है
ना जाने कब से ..भूखा है
कब उसका निशाना .. चूका है
और मेरा निशाना .. चूका है

एक दिल था पर वो ..लूट गया
मैं घूंट सब्र का ..घूंट गया

जहर इश्क का ..मीठा था
मिलन इश्क का ..मीठा था
मेरे यार का वादा ..झूठा निकला
उसका नेक इरादा ..झूठा निकला

दिल का सब सोचा ..झूठ गया
फकीर कह गया .. अटूट गया ।।
- Myselfsumit

-


5 JUL 2023 AT 16:56

आफत ये है कि बहुत दुख हैं भीतर
कयामत ये है की बाहर खुश रहता हूं ।।

-


3 MAY 2023 AT 1:21

तेरा पलट कर दिया गया हर जवाब
मुझे धीरे-धीरे तुझसे दूर कर रहा है ।।

-


11 MAR 2023 AT 20:05

मेरे दिल से ऐसी कयामत नहीं होगी कभी
तेरी यादों की यहां जमानत नहीं होगी कभी

कुछ दुआ करूं और तू ना हो उसमें
मुझसे ऐसी इबादत नहीं होगी कभी

आंखें बंद करूं तू महसूस ना हो
मेरी रूह को ये इजाजत नहीं होगी कभी

तुझे जरूरत हो मेरी और मैं हाथ ना करूं
मेरे हाथों से ऐसी शराफत नहीं होगी कभी

खामोश रहूं और तू ना बसे मेरी खामोशी में
मेरी खामोशी से ऐसी शरारत नहीं होगी कभी

कुछ लिखूं और तुझे ना लिखूं
मेरी कलम से ऐसी बगावत नहीं होगी कभी

-


15 AUG 2022 AT 23:21

मेरी जिंदगी में आने के लिए     गैर घर बसने के लिए
मुझे जिंदगी से भगाने के लिए      गैर बाहों में हंसने के लिए
छोड़ के जाने के लिए                 गैर बातों में फंसने के लिए
शुक्रिया तुम्हारा                       शुक्रिया तुम्हारा

बेहद रुलाने के लिए                 मुझे बेकार सोचने के लिए
दिल दुखाने के लिए                 तानों से कोसने के लिए
मुझे जलाने के लिए                मेरी हर खुशी नोचने के लिए
शुक्रिया तुम्हारा                      शुक्रिया तुम्हारा
-Myselfsumit
कसमें वादे तोड़ने के लिए
मुझसे मूंह मोड़ने के लिए
गमों से जोड़ने के लिए
शुक्रिया तुम्हारा

मेरे सपनों को निचोड़ने के लिए
प्यार महल फोड़ने के लिए
राह अकेला छोड़ने के लिए
शुक्रिया तुम्हारा

-


Fetching Myselfsumit✔️™ Quotes