QUOTES ON #नियत

#नियत quotes

Trending | Latest
9 MAR 2018 AT 12:43

बाज़ार में आज कल सब्ज़ियों से ज़्यादा ,
लोगों की नियत ख़राब हो रही हैं |

-



Brother's Day

नियत साफ़ है तो सारे दोस्त भाई ,
नियत में खौट तो सगा भाई भी दुश्मन।

-


14 JUN 2019 AT 11:26

इंसान _में इंसानियत मरने लगी जब
पैसा ही इस दुनिया मैं करने लगे सब

-


5 SEP 2020 AT 23:44

कितना भी पकड़ लो
फिसलती जरूर‌ है😐
ये नियत है जनाब
बदलती जरूर है 😂

-


26 JUL 2017 AT 23:33

झूठी शान से ही अक्सर
इज्जत नीलाम होने की नौबत आ जाती है

-


1 NOV 2019 AT 9:40

अग़र कोई साथ रहक़र भी इरादा साफ़ ना कर दे,

फ़िर वो दोस्ती ही कैसी जो दोस्त को माफ़ ना कर दे।

-


27 MAY 2019 AT 21:28

बच्चे कह रहे थे कहानी चालाक भेड़िये की
इधर डर रहा था मैं... कहीं पकड़ा ना जाऊँ।

-


8 JUN 2019 AT 22:17

ज़रा लिहाज करो मेरा,आदमी नहीं हूँ मैं
बेटियॉ नहीं बोटियॉ नोंचता हूँ कुत्ता हूँ मैं

-


2 JUL 2022 AT 23:33

मात्र मकान अच्छा होने से,
किसी की नियत का अंदाज़ा नहीं लगाते
कभी कभी टूटी छत वाले भी,
दिल जीत लिया करते हैं...!!

-


6 JUN 2019 AT 9:26

लम्हा लम्हा ही जीते हैं
बूँद बूँद जहर पीते हैं

हुआ था चाक जिगर कभी
फाँके वही हम सीते है

गुज़र जाएगा ये कहर भी
बलाए ज़ालिम दिन बीते है

यकीं करें अब किस पर, 'राज',
बदली बदली सबकी नीयते है

-