The Only Precious Thing That We Earn After Our School Is
"MATURITY"🙂
-
Girl Wid Different Mood Swings 😊😊
तुम्हारे शहर में भी अभी तक सर्दियां🥶 दस्तक दे चुकी होंगी ना!
तुम्हारे आंगन में बिखरी हुई पत्तियों को शीत भीगो चुकी होगी ना!🌿❄️
कल मेरी तरफ एक हल्की सी कोहरे की धुंध🌫️ उठी थी
ना जाने क्यों पर उसमें मुझे तेरी तस्वीर दिखी थी❤️
एक बात बताओ ....
नए साल की सर्दियों में हमारी मुलाकात होगी?🌝
मेरी मानो तो दो नहीं सिर्फ एक कप चाय हमारे साथ होगी।❤️☕❤️
हल्का सा ही सही लेकिन मेरी आंखों में झांकना👀
जाते-जाते किसी बहाने से ही सही लेकिन एक बार मेरा हाथ जरूर थामना।🤝🏻
इस मुलाकात के दरमियां सुनूंगी मैं और बोलोगे तुम🤵🏻
कुछ भी इजहार 🌹करने से झिझकना मत
क्योंकि वहां मौजूद रहेंगे सिर्फ
ठंड 🥶चाय☕ और हम।🤵🏻👩🏻💼❤️
-
Letting Go Of Your Closest One
Is Of The Most
Valiant Action 💔-
ये साल आखिरी सांसें ले रहा
तुम दिल से सुनो तो सही 💕
ये खामोशी से बहुत कुछ कह रहा😌
बहुत सादगी से हुई थी इसकी शुरुआत⏳
कहनी थी तुमसे बहुत सी अनकही बात
पर....
अगर बोला हमने नहीं तो सुनना तुमने भी कहा चाहा😏
शायद यही वजह थी कि हमारे बीच समझौता आया😕
खैर ये पुरानी बातें हैं
नया साल आ रहा है❤️
अबकी कुछ वादे करोगे🤝🏻
मेरे बिना बोले मुझे सुनोगे
मुझे नहीं चाहिए वादे जो तुम पूरे ना कर पाओ
बस कभी मुझे समझो तो कभी समझाओ
जब भी चलूं अकेले तो बस हाथों में तुम्हारा हाथ चाहिए 🤝🏻
नहीं पता मुझे अगले वर्षों का
पर इस साल मुझे आखिरी तक तुम्हारा साथ चाहिए🤞🏻💕-
Breakup Hits The Most 🤔
😂😂Lol😂😂
Bro
- Kbhi Career Tension Hui H🙂
- Kbhi Earning $ Family's Responsibilities Ka Jimma Uthane Ka Socha Hai🙂
"These Conditions Ends Up All Your
'BE COOL DUDE' wale शौक"🙂-
Social media एक प्रभावी मंच है आधुनिक समाज का
इसे अच्छाइयों के लिए ही रहने दो
Facebook WhatsApp Instagrams के प्लेटफार्म पर कुछ अच्छा कहो और कहने दो-
नजर झुकी तेरे सामने तो इश्क-ए-अदब की बात 🖤
और अगर
नजरें मिली तुझसे तो इश्क में हम बरबाद ❤️
-
Sometimes It's Hard To Identify The Situation In Which You Are🙂
N
What Action We Have To Take
-