दोनों आँखें भी आपस मे जलने लगी हैं,
कि कौन देखे तुम्हें पहले,ठनने लगी हैं!!
-
चरागं तले जो रहता है
वो ही अँधेरा हूँ साहब।।
सिर्फ ख़्याल शायरी नहीं🙏
दोनों आँखें भी आपस मे जलने लगी हैं,
कि कौन देखे तुम्हें पहले,ठनने लगी हैं!!
-
बस इक दफ़ा..... ..ख़्वाब में ही मिल लो तुम,
फिर न कहेंगे तुम्हें कि एक बार मिल लो तुम!
-
अब जब याद आ ही गए हो तो ज़रा ठहरो,
जी भर के तुम्हें देख ले,आँखों को मीच कर!
-
बात ये नही कि फ़बता है बहुत तुम्हारी आँखों में,
मसला ये कि अब काज़ल से जलना पड़ रहा हैं!!
-