Sahani Baleshwar   (Sahani Baleshwar)
117.4k Followers · 1.1M Following

श्रापित इंसान 💔🖤
Joined 20 June 2017


श्रापित इंसान 💔🖤
Joined 20 June 2017
19 HOURS AGO

सुबह की पहली किरण तुम्हारे गालों से हटाऊँ,तो तुम सुन्दर कहना
नर्म गर्म उँगलियो से गुदगुदाऊँ,तो तुम सुन्दर कहना ,
यूँ तो हर वक्त रहती हैं आँगन में खामोशी
कान पकड़ खुशियो कोे घर ले आऊँ,तो तुम सुन्दर कहना|

छत पर जाते तुम्हारें पैरों की पायलिया पे कोई गीत गाऊँ,तो तुम सुन्दर कहना
खुले असमान में दीवानो से उड़ते परिन्दो कोे नचाऊँ,तो तुम सुन्दर कहना ,
कोई हैं नहीं तुमसे सुन्दर इस संसार में
अप्साराओ से मिलाने तुम्हें स्वर्ग ले जाऊँ,तो तुम सुन्दर कहना|

लुका-छुपी का खेल,पल में खोना,पल में तुम्हें पाऊँ,तो तुम सुन्दर कहना
लाखों शैतानीयों के बाद भी अगर तुम्हें भाऊँ,तो तुम सुन्दर कहना,
आवारगी सारी हदें पार करेंगी हमारी
बचते-बचाते बिन आवाज़,डब्बों से पेड़े-बर्फीयाँ निकाल खाऊँ,तो तुम सुन्दर कहना|

चंन्द्रमा की शीतलता,तुम्हारी सादगी पर शर्माऊँ,तो तुम सुन्दर कहना
तुम्हारें सारे राज़ तुम्हें कानों में सुनाऊँ,तो तुम सुन्दर कहना,
दुःख-दर्द,सारी पीड़ाएं ढूंढेगी अपना रास्ता तुम तक
बन ढाल,तुम्हारें ऊपर वृक्ष सा छाऊँ,तो तुम सुन्दर कहना |

-


28 JUN AT 17:34

मैं रात-दिन उसको लिखते-लिखते शायर सहानी बनूँगा...

( read in caption )
👇

-


27 JUN AT 13:23

इश्क़ जरुरी हैं..

( read in caption )
👇

-


24 JUN AT 14:53

मैं , तुम और रात के
3 बजे की चाय

( read in caption)
👇

-


31 JAN AT 19:00

तुम्हारे सिवा कुछ और सोचने का मन नहीं करता
भूली बिसरी यादों को दोबारा खोजने का मन नहीं करता,
बहुत दूर निकल गई हो ये दिल जानता हैं
किसी और की बाहों में तुम्हें जाने से टोकने का मन नहीं करता|

धागे जो हमने बांधे थे अपनी आत्मा,पीपल के पेड़ से
मन्नतों को उनसे खोलने का मन नहीं करता,
बहुत याद आती हैं तुम्हारी मैं किससे कहूं
पर किसी और से ये बोलने का मन नहीं करता|

शायद तुम होगी आज़ाद अपनी मन पसंद दुनियां में
मुझे अपने गमों को तौलने का मन नहीं करता,
बहुत भीड़,खुश हैं आज कल मेरे शहर के लोग
उनको देख मुझे खौलने का मन नहीं करता|

कभी हो तो बताना मुझे अपने प्रेम की परिभाषा
नग्न ज़ख्मों को अंदर सोखने का मन नहीं करता,
यूं तो जल चुके हैं सारे स्वपन तुम्हें अपने साथ लिए
कि अब मौत को लम्बे समय तक रोकने का मन नहीं करता|

-


28 JAN AT 9:58

" तुझे पता हैं ना कि तेरा मेरा मिलना उतना ही नामुमकिन हैं,
जितना जमीन-आसमान का "

( read in caption )
👇

-


25 JAN AT 19:58

श्री कृष्ण मित्र,नारायण मेरे
अपने पूर्वज को श्री राम क्यूं लिखता हूं

( Read in caption )
👇

-


24 JAN AT 13:23

हम जानते हैं,तुम कुंवारी रहोगी
उम्र बीत जाएगी भले ही,तुम हमारी रहोगी

( Read in caption )
👇

-


23 JAN AT 21:24

" तितली "

( Read in caption )
👇

-


22 JAN AT 9:33

तुम्हारे लिए मेरा पहला प्रेम पत्र,
" मौत "

( Read in caption )
👇

-


Fetching Sahani Baleshwar Quotes