आईना जो दिखाता है
वो हमेशा सच ही हो....
ऐसा मुमकिन तो नही,
लेकिन कभी कभी
झूठ देखना भी
दिल को सुकून
ही देता है!!!-
Ankita Tripathi
(Ankita (नफ्स़)🦋)
11.0k Followers · 158 Following
ज़ख्म जो आज हरे हैं वो कल भर ही जाएंगें
अमां चलो आज जी लो कल तो मर ही जाएंगें
इस मतलबी ज़म... read more
अमां चलो आज जी लो कल तो मर ही जाएंगें
इस मतलबी ज़म... read more
Joined 24 May 2017
15 APR 2023 AT 19:44
13 APR 2023 AT 12:33
आज़ाद नहीं थी तब शायद मैं उसके इश्क़ की कैद से
हाँ लेकिन अब रिहाई उसकी यादों से भी हो गई है-
16 JAN 2022 AT 12:04
वक़्त हमारे पास आजकल कुछ ज़्यादा सा ही लगता है
इतवार में तुम आज भी याद बहुत आते हो-
20 DEC 2021 AT 19:11
रख लो भले ही तमाम रईसी अपनी जेब में
अदब और तमीज़ आज भी खानदानी ही होती है-
9 DEC 2021 AT 8:30
कई बार लिखा और मिटाया है
लेकिन हर बार मेरी कहानी में तेरा ही ज़िक्र आया है-
7 OCT 2021 AT 11:50
लगाये जयकारे फिर से हाथ उठा के तुमने
शायद इस दफ़ा फिर से कोई मासूम बच जाये-
14 SEP 2021 AT 11:04
हर हृदय की अब ये आशा है
हर्षित होती अभिलाषा है
कर देती हमें प्रफुल्लित जो
हिन्दी वो अद्भुत भाषा है-
20 JUN 2021 AT 11:08
उंगली पकड़ी हाथ थामा और चलना सिखा दिया
वो पिता ही हैं जिन्होंने हालातों से लड़ना सिखा दिया-
3 JUN 2021 AT 9:12
ये साथ हमारा
सालों से है यारा
खुशियां मिलें तुम्हें
न गम हो गंवारा
लिखता है ये मखमूर
है दिल का भी प्यारा
जो अब की मिले हो
खोना न दोबारा-