दौर –ए जज़्बात ही सही
पर उनका हर मिजाज़ हमें प्यारा है,
कि भले वक्त तन्हा बीता बहुत हों..
मगर उनकी कही हर बात में अब अल्फाज़ हमारा है!!-
Live the Life you Love
💚
Love the Life you live
🎊🎂-- 1st January read more
मत कर यूं दिल ए–रूखसार
ए–ज़िंदगी,
कि देर से ही सही मगर..
हम अब उनकी यादों में गौर फरमाएं जानें लगे हैं!!-
जिसके इंतज़ार में गुजारे कई लम्हें हों..
कोई बतलाए उन्हें भी कि,
बगैर उनके हम मानों सदियां जिए हों !!-
वक्त वक्त की बात है,
कल तक वो जो..
दौलत–ए गुरूर आपके पास था,
हकीकत–ए हाल के नजरानें से..
आज सब ख़ाक है!!-
हां अब मेरी बनती नहीं ज़माने से,
क्यूंकि बुनती हैं कुछ खुशियां...
एक दूजे के ही साथ निभाने से!!-
छिपे हुए बादलों के पीछे,
मानो एक टिमटिमाता तारा हो..
ख्वाबों सा आंख मीचे,
इक वक्त हो..
जो सिर्फ़ हमारा हो!!❤️💫
-
बोझ जिम्मेदारियों का कोई पूछो उस शख्स से,
जो भूल बैठा हो बचपन खुद का..
महज़ कुछ अपनो के खातिर!!-
भाग दौड़ भरी इस ज़िंदगी की किताब का
सबसे खूबसूरत पन्ना,
मां–पापा का प्यार है!!💗-
किसी की जिंदगी गुज़र गईं सादगी से जीते,
तो कहीं कोई दीवाना है गोरे रंग के पीछे !!-