My edting 😔
-
प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है...
दोस्ती मेँ कोई तो भरोसा तोड़ देता है...
जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे...
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है...-
अँदर मचे तूफान,
की रफ्तार बड़ी तेज थी,
हमने मुस्कुरा के दबाए रखा!!
मुश्किलों का सामना,
भी अकेले ही करना पड़ा,
दर्द को अन्दर ही छुपाए रखा!!
दो पल की खुशी,
उम्र भर की गम लाई,
दिल रोता रहा, चेहरे को हँसाए रखा !!-
दो शब्दों में लिखी जाती हैं इश्क़ की कहानियाँ
मोटी किताबों में तो फ़रेब ही होता है-
दो नैना, एक कहानी
थोड़ा सा बादल, थोड़ा सा पानी
और एक कहानी
छोटी सी दो झीलों में वो बहती रहती है
कोई सुने या ना सुने कहती रहती है
कुछ लिखके और कुछ ज़ुबानी
थोड़ी सी है जानी हुई, थोड़ी सी नई
जहाँ रुके आंसू, वहीं पूरी हो गई
है तो नई फिर भी है पुरानी
इक ख़त्म हो तो दूसरी रात आ जाती है
होटों पे फिर भूली हुई बात आ जाती है
दो नैनों की है ये कहानी....-
दो हिस्सों मैं बंट गए है
मेरे दिल के तमाम अरमान
कुछ तुझे पाने निकले
तो कुछ मुझे समझाने निकले-
अपनेपन की चादर ओढ़े..
कभी नींद भी मिलने आती थी।
उलझी उलझी इस ज़िन्दगी के..
दो पल सुलझा के जाती थी।-
चार पैरों वाली कुर्सी पर
दो पैरों वाला बैठ कर
छः पैरों वाली अजीब
प्रजाति में तब्दील हो जाता है।-