QUOTES ON #दो

#दो quotes

Trending | Latest

My edting 😔

-


5 MAR 2021 AT 9:07

-


11 JUL 2020 AT 6:56

प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है...
दोस्ती मेँ कोई तो भरोसा तोड़ देता है...
जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे...
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है...

-


7 FEB 2020 AT 15:13

अँदर मचे तूफान,
की रफ्तार बड़ी तेज थी,
हमने मुस्कुरा के दबाए रखा!!

मुश्किलों का सामना,
भी अकेले ही करना पड़ा,
दर्द को अन्दर ही छुपाए रखा!!

दो पल की खुशी,
उम्र भर की गम लाई,
दिल रोता रहा, चेहरे को हँसाए रखा !!

-


30 APR 2018 AT 2:12

दो शब्दों में लिखी जाती हैं इश्क़ की कहानियाँ
मोटी किताबों में तो फ़रेब ही होता है

-


15 JUL 2020 AT 5:54

दो नैना, एक कहानी
थोड़ा सा बादल, थोड़ा सा पानी
और एक कहानी

छोटी सी दो झीलों में वो बहती रहती है
कोई सुने या ना सुने कहती रहती है
कुछ लिखके और कुछ ज़ुबानी

थोड़ी सी है जानी हुई, थोड़ी सी नई
जहाँ रुके आंसू, वहीं पूरी हो गई
है तो नई फिर भी है पुरानी

इक ख़त्म हो तो दूसरी रात आ जाती है
होटों पे फिर भूली हुई बात आ जाती है
दो नैनों की है ये कहानी....

-


4 MAR 2020 AT 17:13

दो हिस्सों मैं बंट गए है
मेरे दिल के तमाम अरमान
कुछ तुझे पाने निकले
तो कुछ मुझे समझाने निकले

-


5 JUN 2017 AT 20:05

अपनेपन की चादर ओढ़े..

कभी नींद भी मिलने आती थी।

उलझी उलझी इस ज़िन्दगी के..

दो पल सुलझा के जाती थी।

-


23 MAY 2020 AT 16:03

दो लोगों को सिर्फ प्यार ही नहीं जोड़ता,
नफ़रत भी जोड़ती है।

-


15 OCT 2019 AT 17:45

चार पैरों वाली कुर्सी पर
दो पैरों वाला बैठ कर
छः पैरों वाली अजीब
प्रजाति में तब्दील हो जाता है।

-