जिनको मिलती रहे ठोकर पर ठोकर,,,
उनकी अच्छी तकदीर नहीं होती,,,
जो लिप्ट चुका हो दर्द के कफ़न में Raaz,,,,,
उनकी DP या Tasver नहीं होती,,,,-
#pinda_wale💪
#busy_life
#Follow_me😃_foll... read more
छम छम करते वो मायके से ससुराल आती है,,,,
मेरे दिल की धड़कने गुटरगु_गुटरगु करने लग जाती हैं,,,,-
तेरे जैसा हर किसी में एहसास कहा,
तेरे जैसा रूह वाला प्यार कहा,
तेरे साथ चलना है सातों जन्म
मुझे धरती पर यहां,,,,-
पंछी जैसे चले जाते हैं मौसम बदलने के अनुसार,,,,
तेरे जैसा हमदम हो अगर साथ,अब किसी से नहीं होगा प्यार,,,,-
जिस जिस ने शादी को fast Aim नहीं रखा,,,,
वो कुछ बड़ा आदमी बना है,,,,
जैसे=योगी, मोदी, 😂-
मुर्शद तेरी महफिल में हम कभी कबार आते हैं,,,,
किसे फिर हम कुछ इस प्रकार दोहराते हैं,,,,
गया हुआ वक्त कभी लौट के नहीं आता,,,,
यह Raaz है साहब जो हर किसी को राश नहीं आता,,,,-
मुर्शद कितना आसान होता हैं,,,,
सब कुछ क़िस्मत के भरोसे छोड़ देना,,,,
ज़रा उनसे पूछो जिनकी रातें
,,अक्सर,,
शुभा होने के इंतज़ार में बीती हो,,,,-
ਜਵਾਨੀਆਂ ਕਿੱਥੇ ਢਲਦੀਆ ਨੇ ਜਿੰਦਗੀ ਚੇ,,,,
ਏ ਗਰੀਬਿਆ,ਜ਼ਿੰਮੇਦਾਰੀਆਂ ਤੇ ਬਿਮਾਰੀਆ ਢਲਾ ਦਿੰਦਿਆ ਨੇ,,,,
ਬੰਦਾ ਕਿੱਥੇ ਮਰਦਾ ਜਵਾਨੀ ਚੇ,,,,
ਏ ਗਰੀਬੀਆ, ਜ਼ਿੰਮੇਦਾਰੀਆਂ,ਮਜਬੂਰੀਆ ਤੇ ਬਿਮਾਰੀਆ ਮਰਵਾ ਦਿੰਦਿਆ ਨੇ,,,,-
पहले दोस्ती हुईं,,,,
थोड़ा बिछड़े तो दर्द का अहसास हुआ,,,,
फ़िर धीरे धीरे प्यार हुआ,,,,-
मुर्शद
सफ़र दिलवालो के साथ अच्छा रहा,,,,
मंज़िल हमारी ही खत्म हुईं,,,,
उनका सफ़र चलता रहा,,,,-