मैं दुनिया की रवायतों से वाकिफ लड़का
यारो...मुझे कब्र में नहीं किताबों में उतारो-
𝐌𝐲𝐬𝐭𝐢𝐜 🎭
🆆-🆁🅸🅶🅷🆃🆂✍️
पुराने ख्यालों वाला,
नया सा लड़का हूं... read more
समाज के महल में स्त्री की हैसियत
मात्र 'किराएदार' जितनी रखी गई।-
भूतकाल के गर्भ से - जन्म,
वर्तमान के गर्भ से - जीवन,
और
भविष्य के गर्भ से - मृत्यु
की उत्पत्ति अटल है...-
I mistakenly understood the CIRCLE
Between us,
But everything was ZERO
Between us.-
मैं राम का अभिमान हूं,
तो रावण का अहंकार भी मैं...
मैं बुद्ध की शांति हूं,
तो ख्वाहिशों का औरंगजेब भी मैं...-
दर्द, आंसू, बेबसी हर एक
मर्ज़ पे इख़्तेयार मेरे नाम के हैं,
आप क्यूँ रोएँगे मेरे ख़ातिर
फ़र्ज़ ये सारे इस 'ग़ुलाम' के हैं।-
रीति रिवाज़ कभी गलत नहीं होते,
गलत तो बस 'रूढ़ीवादिता' होती है।-
बहुत सोचकर सोचा है क्यों ना किनारा कर लिया जाए
फ़कत तेरी यादों के सहारे, अब गुजारा कर लिया जाए
कशमकश में सही मगर सांसे चल रही है मद्धम मद्धम
क्यों ना इस जिंदगी पर ऐतबार दोबारा कर लिया जाए-
कौन है वो जो बाहरी बगावत से हारे हैं,
ये जो हारे हैं वो भीतरी कयामत से हारे हैं।-